×

स्कूल-कॉलेज पर ऐलान: की गई तैयारियां, लेकिन रखना होगा इसका ख्याल

कोरोना वायरस महामारी के बीच मंगलवार से कर्नाटक में स्कूल-कॉलेज खुल रहे हैं। वहीं कोरोना के संबंध में कॉलेजों को पहले से ही दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं। 

Shreya
Published on: 17 Nov 2020 12:13 PM IST
स्कूल-कॉलेज पर ऐलान: की गई तैयारियां, लेकिन रखना होगा इसका ख्याल
X
स्कूल-कालेज पर ऐलान: की गई तैयारियां, लेकिन रखना होगा इसका ख्याल

बेंगलुरु: केंद्र सरकार की तरफ से अनुमति मिलने के बाद कई राज्यों में कोरोना वायरस महामारी के बीच प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए अब स्कूल और कॉलेज खोले जा रहे हैं। वहीं आज यानी मंगलवार से कर्नाटक में भी स्कूल-कॉलेज खुल रहे हैं। बता दें कि राज्य में मार्च में कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू किए गए लॉकडाउन के बाद से ही स्कलू और कॉलेज अब तक बंद हैं।

उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेज खोलने का किया फैसला

बता दें कि अब तक प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल और डिग्री पूर्व कॉलेज खोलने के बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया है, जबकि उच्च शिक्षा विभाग ने आज यानी 17 नवंबर से कॉलेज खोलने का निर्णय लिया है। इसके अलावा एक दिसंबर से मेडिकल, डेंटल, पारा मेडिकल, नर्सिंग और आयुष कॉलेज खोल दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: प्लास्टिक और कचरे से बना डाली धांसू स्पोर्ट्स कार, मिल रहे बड़े-बड़े ऑफर

ऑनलाइन क्लास के जरिए कर सकेंगे पढ़ाई

वहीं कई सरकारी और सरकार डिग्री कॉलेजों ने क्लासेस कोरोना संक्रमण मुक्त करने के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। वहीं कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए कॉलेज और क्लासेस के एंट्रेंस पर सेनिटाइजर की व्यवस्था रखी जाएगी। वहीं सरकार ने कहा है कि स्टूडेंट्स के पास ऑप्शन होगा कि वे क्लास में आकर भी पढ़ाई कर सकते हैं या फिर ऑनलाइन क्लास के जरिए भी पढ़ाई कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: रेल यात्रियों को बड़ी खुशखबरी: हुआ ये बड़ा ऐलान, छठ पूजा पर खुशी की लहर

बच्चों को पैरेंट्स से लेनी होगी इजाजत

इसके अलावा यह भी निर्देश दिया गया है कि टीचर्स, स्टाफ और स्टूडेंट्स को आरटी-पीसीआर जांच करानी होगी और रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही उन्हें आने की इजाजत दी जाएगी। साथ ही विद्यार्थियों को व्यक्तिगत तौर पर नियमित कक्षा में शामिल होने के लिए अपने पैरेंट्स से भी अनापत्ति प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा। वहीं कॉलेज खुलने से पहले कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डॉक्टर सी एन अश्वत्थ नारायण ने कहा कि कोरोना के संबंध में कॉलेजों को पहले से ही दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: छेड़छाड़ पीड़िता की मौत: इसलिए सरकार ने अपराध को छिपाया, राहुल का हमला

कोरोना की चपेट में WHO स्टाफ: 65 कर्मचारी हुए संक्रमित, मचा हड़कंप

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें



Shreya

Shreya

Next Story