TRENDING TAGS :
School Reopen: इन राज्यों में 22 मार्च से चलेंगी कक्षाएं, यहां रहेंगे स्कूल बंद
देशभर में इन दिनों एक बार से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र सरकार ने तो 31 मार्च तक स्कूल बंद कर दिए हैं। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सभी स्कूलों के लिए ऑफलाइन परीक्षा करना एक बड़ी चुनौती होने वाली है।
नई दिल्ली : देशभर में इन दिनों एक बार से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र सरकार ने तो 31 मार्च तक स्कूल बंद करा दिए हैं। वही नागालैंड सरकार 22 मार्च 2021 को कक्षा 1से 5 तक के छात्रों के लिए से एक बार फिर स्कूल खोलने को तैयार है। कई राज्यों ने अभी स्कूल खोलने के फैसले को वापस लेते हुए ऑनलाइन क्लास चलाने का फैसला लिया है।
बता दें, देशभर में बोर्ड परीक्षाएं अप्रैल-मई में ही होनी है। वही कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सभी स्कूलों के लिए ऑफलाइन परीक्षा करना एक बड़ी चुनौती होने वाली है। आए जानते हैं इन राज्यों के हाल ..
नागालैंड
नागालैंड सरकार 22 मार्च 2021 से कक्षा 1 से 5 के छात्रों के लिए फिर से स्कूल खोलने की तैयारी में है। नागालैंड राज्य सरकार ने राज्य भर के सभी स्कूलों को प्राथमिक कक्षाओं के लिए फिर से खोलने की अनुमति दी है। स्कूलों को राज्य और केंद्र सरकार द्वारा जारी COVID 19 दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने का आदेश दिया गया है।
मध्य प्रदेश
यहा 1 अप्रैल से यहाँ सभी स्कूल खोले जाएंगे। स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि एक अप्रैल से नया शिक्षण सत्र शुरू होता है, इसलिए निर्णय लिया है की पहली से आठवीं तक के स्कूलों में कक्षाएं लगाई जाएंगी। वही अलग कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ता है तो उसी हिसाब से आगे का निर्णय लिया जाएगा। स्कूल खोलने के साथ ही अभिभावक और शिक्षकों दोनों को विशेष सावधानी बरतनी होगी। जिन स्कूलों में बच्चों की संख्या अधिक हैं वह दो पालियों में चलेंगे। जिसमें 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं अब सुबह नौ से पांच बजे तक नियमित रूप से लगाई जाएंगी।
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में कक्षा 6 से 8 पहले ही 10 फरवरी को फिर से खोले जा चुके थे। सरकार ने 18 जनवरी 2021 से 10 और 12 वीं कक्षा के लिए स्कूलों को फिर से खोल दिया था क्योंकि बोर्ड परीक्षा नज़दीक आ रहे हैं । स्कूलों को फिर से खोलने से पहले कक्षाओं को साफ कर दिया जाएगा और हर शिफ्ट के बाद कक्षाएं जारी रहेंगी।
गुजरात
गुजरात में 20 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए जिसके चलते स्कूलों को बंद कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि गुजरात के सूरत में 20 छात्रों के कोरोना परीक्षण के बाद, नागरिक निकाय ने दो प्राथमिक स्कूलों और एक कॉलेज को बंद करने का फैसला किया है। फरवरी में एक बार सर से स्कूल खोला गया जिसमे कम से कम 118 छात्रों और शिक्षकों को कोरोना संक्रमित पाया गया है। पिछले दिनों सूरत के स्कूलों में छात्रों में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। यहां के 28 स्कूलों के 1600 अधिक बच्चों की जांच में 85 छात्र संक्रमित पाए गए। जिन स्कूलों में 5 से ज्यादा छात्र संक्रमित पाए गए हैं, उन्हें बंद करने का आदेश दिया गया है। सूरत में 20 बच्चों के कोरोना संक्रमित होने के बाद दो स्कूलों को बंद भी करना पड़ा।
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के पुणे जिले में बढ़ते मामले को देखते हुए सभी स्कूल और कॉलेज 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। पुणे मंडल के पुलिस आयुक्त सौरभ राव ने कहा है कि प्रतिबंधों के अनुसार स्कूल और कॉलेज 31 मार्च तक बंद रहेंगे।
ये भी पढ़ें : परमबीर सिंह हटे, हेमंत नगराले बने मुंबई पुलिस कमिश्नर
बिहार
राज्य में 1 से 5 तक की कक्षा एक बार फिर से खुल चुकी है। वही कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए ऑफ़लाइन कक्षाएं 4 जनवरी से शुरू हो चुकी थीं।
हरियाणा
1 और 2 के छात्रों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं चल रही हैं। पिछले साल 14 दिसंबर से 10 वीं और 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल फिर से खोल दिए। कक्षा 9 और 11 के छात्रों के लिए, स्कूलों को 21 दिसंबर से फिर से खोल दिया गया था। कक्षा 3 से 5 के छात्रों के लिए स्कूल 24 फरवरी को फिर से खोल दिए गए थे।
ये भी पढ़ें : विधायक की अनोखी शादी: ड्राइवर बने ये दिग्गज, बारात में मचाया धमाल