TRENDING TAGS :
केंद्रीय विद्यालय पर बड़ी खबर: जल्द खुल सकते हैं स्कूल, इन नियमों का पालन अनिवार्य
15 दिसंबर के बाद 10वीं और 12वीं के छात्रों को प्रैक्टिकल एग्जाम्स के लिए स्कूल बुलाया जा सकता है। छात्रों को छोटे ग्रुप्स में बुलाने की बात कही जा रही है।
नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू हुए लॉकडाउन के बाद से ही स्कूल बंद रखे गए हैं। बहुत से राज्यों ने महामारी के बीच स्कूल ना खोलने का फैसला किया है। इस साल कोविड-19 की वजह से स्टूडेंट्स के लिए कक्षाएं बाधित हुईं। हालांकि एक हालिया रिपोर्ट में पता चला है कि 10वीं और 12वीं के छात्रों को प्रैक्टिकल एग्जाम्स के लिए 15 दिसंबर के बाद स्कूल बुलाया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय स्कूल इन प्रैक्टिकल एग्जाम्स को शुरू करने की योजना के साथ तैयार हैं।
छात्रों को समूहों में बुलाने की तैयारी
रिपोर्ट में बताया गया है कि अब स्कूल छात्रों को छोटे ग्रुप्स में बुलाने की तैयारी में है। उस वक्त केवल प्रैक्टिकल परीक्षाओं का ही काम किया जाएगा। इस संबंध में केंद्रीय विद्यालय संगठन ने स्कूलों को क्षेत्रीय स्तर पर एक योजना तैयार करने के लिए कहा है। गौरतलब है कि केंद्रीय विद्यालय संगठन ने इससे पहले 21 सितंबर को स्कूल खोलने की योजना बनाई थी। लेकिन अभिभावकों की सहमति ना होने की वजह से स्कूल नहीं खोले गए। बता दें कि देश भर में करीब 1,250 केंद्रीय और 650 नवोदय विद्यालय हैं, जिनमें करीब 15 लाख छात्र पढ़ते हैं।
यह भी पढ़ें: झारखंड में किसानों के समर्थन में धरना-प्रदर्शन, सड़क पर उतरे वाम दल और राजद
(फोटो- सोशल मीडिया)
सुरक्षा मानकों का करना होगा पालन
वहीं केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से बीते दिनों स्कूलों को खोले जाने के दौरान अपनाए जाने वाले सुरक्षा मानकों का भी ऐलान किया गया है। स्कूल में छात्रों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। छात्रों को हर समय मास्क पहनकर रखना होगा। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए दो गज की दूरी बनाए रखना होगा। इसके अलावा लंच और पानी की बोतल के साथ सैनिटाइजर लाना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही पैरेंट्स की परमिशन सर्टिफिकेट साथ लाने वाले छात्रों को ही थर्मल स्क्रीनिंग के बाद स्कूल में एंट्री दी जाएगी। केंद्र ने साफ किया है कि स्कूलों को खोलने के लिए राज्यों की अनुमति जरूरी होगी।
यह भी पढ़ें: भारत के 22 राजनयिकों ने लिखा खुला पत्र, कनाडा के PM ट्रूडो पर साधा निशाना
सुरक्षा प्रोटोकॉल-
स्कूल में छात्रों को मास्क अनिवार्य होगा।
क्लास में दो गज की दूरी बनाए रखनी होगी।
लंच और पानी की बोतल के साथ सैनिटाइजर लाना जरूरी होगा।
पैरेंट्स की मंजूरी का प्रमाण पत्र साथ में रखना होगा।
थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही एंट्रेंस दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: झारखंड: कोरोना के कारण कौशल विकास मिशन पर ग्रहण, ट्रेनिंग सेंटर पर लटके ताले
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।