×

जिंदा जली महिला: स्कूटी के उड़ गए पूरे चीथड़े, पल भर में राख हो गई

नीलम पाटीदार की नौकरी बांसवाड़ा में तो उसके पति की नौकरी उदयपुर में थी। हादसे की खबर सुनकर पति भी तत्काल पहुंचा। हादसे का शिकार नीलम पाटीदार बागीदोरा की रहने वाली थी। दो साल पहले वह सरकारी स्कूल में प्राइमरी की टीचर बनी थीं।

Newstrack
Published on: 11 Dec 2020 7:01 PM IST
जिंदा जली महिला: स्कूटी के उड़ गए पूरे चीथड़े, पल भर में राख हो गई
X
जिंदा जली महिला: स्कूटी के उड़ गए पूरे चीथड़े, पल भर में राख हो गई

बांसवाड़ा: कभी-कभी हादसे इतने दर्दनाक होते हैं कि सुनकर दिल दहल जाता है। राजस्थान के बांसवाड़ा में एक ऐसा ही दिल दहलाने वाली घटना हुई है जिसमें 25 वर्षीय स्कूल टीचर की दर्दनाक मौत हो गई। बता दें कि स्कूल टीचर नीलम पाटीदार घर से स्कूल जा रही थी और उसी दौरान रास्ते में बीच सड़क पर बिजली की 11 केवी लाइन उसपर गिर गई। महिला टीचर की मौके पर ही मौत हो गई और स्कूटी के साथ ही शव भी जलता रहा।

स्कूल जाते समय हुआ ये हादसा

बता दें कि यह हादसा सुबह करीब 10 बजे तब हुआ जब महिला टीचर नदी के पास से स्कूल जा रही थी। हादसे से कुछ समय पहले ही उस इलाके में बारिश हुई थी। सड़क भी गिली थी और बिजली का तार टूटकर स्कूटी से आकर चिपक गया। महिला को तड़पते देखकर भी कोई शख्स उसे बचाने आगे नहीं बढ़ सका, सड़क गिली थी और करंट हादसे के 20 मिनट बाद तक दौड़ता रहा।

बिजली के तार जर्जर हो चुके हैं, विभाग अंधा हो चुका है

इस दर्दनाक हादसे को जिसने देखा वहीं ठहर गया। लोगों को हुजूम उमड़ पड़ा। हालांकि घटना की सूचना मिलने पर पहुंची प्रशासन की टीम ने करीब आधा घंटे बाद लोगों को वहां से हटा दिया। घटनास्थल के आसपास के लोगों में इस बात से गुस्सा है कि बिजली के तार जर्जर हो चुके हैं लेकिन विभाग मरम्मत का काम नहीं कर रहा है। 6 महीने पहले भी ऐसे ही तार गिरने से हादसा हुआ था और दो पशुओं की मौत हुई थी।

11 kv power coil dropped on scooty-2

ये भी देखें: पाबंदी जींस-टीशर्ट पर: महाराष्ट्र सरकार का फरमान, तत्काल दिये आदेश

पहले भी हो चुका है ऐसा हादसा, नीलम की सास की जा चुकी है जान

कुछ समय पहले बाइक पर जाते समय एक बंदर ने हमला कर दिया था और तब हादसे में नीलम की सास की मौत हो गई थी। नीलम के 5 साल का एक बेटा भी है। लेकिन उसे पालने पोसने वाली दादी पहले ही दुनिया छोड़ चुकी है और अब मां की मौत होने से परिवार दुख के साथ बच्चे की परवरिश को लेकर चिंता में भी डूबा है।

सरकारी स्कूल में प्राइमरी की टीचर थीं

नीलम पाटीदार की नौकरी बांसवाड़ा में तो उसके पति की नौकरी उदयपुर में थी। हादसे की खबर सुनकर पति भी तत्काल पहुंचा। हादसे का शिकार नीलम पाटीदार बागीदोरा की रहने वाली थी। दो साल पहले वह सरकारी स्कूल में प्राइमरी की टीचर बनी थीं।

ये भी देखें: ठंड में लापता लखनऊ: लगनों के बीच जान बचाते लोग, यूपी में बढ़ेगा खतरा

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story