×

Seema Haider News: सीमा हैदर के एक और राज से उठा पर्दा, मारिया खान के नाम से थी उसकी PUBG आईडी

Seema Haider News: सीमा हैदर पर जासूसी के आरोप भी लग रहे हैं। भारत आने के सवाल पर सीमा कहती हैं, 'मैं सचिन की मोहब्बत में भारत आई हूं। मैंने जिंदगी में कभी जेल, पुलिस नहीं देखी। ये सब मेरे साथ पहली बार हो रहा है।

Aman Kumar Singh
Published on: 15 July 2023 1:17 PM GMT (Updated on: 15 July 2023 1:32 PM GMT)
Seema Haider News: सीमा हैदर के एक और राज से उठा पर्दा, मारिया खान के नाम से थी उसकी PUBG आईडी
X
सीमा हैदर और सचिन मीणा (Social Media)

Seema Haider News : प्यार के लिए पाकिस्तान से उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा पहुंची सीमा हैदर की कहानी हर दिन कुछ न कुछ ऐसी कहानियां सामने ला रही, जिसे लोग-बाग़ चटकारे लेकर सुनते-पढ़ते नजर आ रहे। अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान की सरहद पारकर भारत आई सीमा हैदर की प्रेम कहानी इन दिनों दुनियाभर में सुर्ख़ियों में है। भारतीय समाज का एक बड़ा तबका सीमा हैदर और सचिन मीणा की प्रेम कहानी को साजिश भरी नजर से देख रहा है, तो कई सपोर्ट भी कर रहे। कुछ सीमा को पाक साफ बताकर भारत में रहने देने की मांग भी कर रहे हैं।

वहीं, दूसरी तरफ सीमा हैदर के पाकिस्तानी जासूस (Pakistani spy) होने की आशंका को लेकर प्रेम कहानी पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय पुलिस समेत तमाम एजेंसी तफ्तीश में जुटी है। इस बीच ये खबर सामने आई है कि, सीमा हैदर 'मारिया खान' के नाम से PUBG आईडी से ऑनलाइन गेम खेला करती थी।

मारिया खान के नाम से पब्जी आईडी क्यों बनाई?

'TV9 भारतवर्ष' से खास बातचीत में सीमा हैदर ने एक ऐसा खुलासा किया, जिससे अब तक लोग अनजान थे। सीमा बताती हैं कि, पब्जी गेम (PUBG Game) में उसकी पहचान मारिया खान के नाम से है। सीमा ने चैनल को बताया कि, वो मारिया खान के नाम से अपनी पब्जी गेम की आईडी बनाई थी। सीमा ने मारिया खान (Maria Khan) नाम से आईडी क्यों बनाई? इस पर उनका जवाब है कि, उन्हें उनके दोस्तों की ओर से बताया गया था, असली नाम से आईडी नहीं बनाते हैं। इसलिए उन्होंने मारिया खान के नाम से पब्जी आईडी बनाई थी।'

कैसे पब्जी बना सचिन और सीमा के प्यार का जरिया?

सीमा हैदर (Seema Haider) ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, 'कराची में मेरे कई दोस्त पब्जी गेम खेला करते थे। उन्होंने ही मुझे पब्जी के बारे में बताया। इसके बाद, मैंने पब्जी गेम अपने मोबाइल में डाउनलोड किया। दिनभर काम रहता था, तो रात को मैं पब्जी गेम खेलती थी। सीमा हैदर बताती हैं, मेरा बेटा भी मेरे साथ पब्जी गेम खेलता रहा है। सीमा अपने पहले अनुभव के बारे में बताती हैं, 'जब मैंने पहली बार दोस्तों के साथ पब्जी गेम खेला तो पहली बार में ही मुझे दोस्तों की ओर से चिकन डिनर पार्टी दी गई थी। आगे भी मैं पब्जी खेलती रही।'

पब्जी खेलते ऐसे मिला सचिन

सीमा हैदर बताती हैं, कि पब्जी खेलने के दौरान साल 2020 में अचानक मुझे सचिन मिला। हम दोनों गेम खेलते रहे। गेम खेलने के दौरान ही हम दोनों ने एक-दूसरे का कॉन्टेक्ट नंबर लिया। फिर, एक-दूसरे से बातचीत शुरू हुई। एक-डेढ़ महीने बाद दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया।'

प्रेमिका या जासूस, ये दिया जवाब

सीमा हैदर से जब जासूसी से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं सचिन की मोहब्बत में भारत आई हूं। मैंने जिंदगी में कभी जेल, पुलिस नहीं देखी। ये सब मेरे साथ पहली बार हो रहा। मैंने कभी अपना फोटो भी इंटरनेट पर शेयर नहीं किया है। मगर, आज पूरी दुनिया मुझे देख रही है। वो कहती हैं ये सब थोड़ा अजीब तो लगता है। सीमा हैदर भरोसा जताती हैं कि, मुझे यकीन है कि भारत की जो भी एजेंसियां मुझे लेकर काम कर रही हैं, वो एक दिन सच जरूर सामने लाएंगी।'

Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story