×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सेंसेक्स रिकॉर्ड पहुंचा अपने उच्चतम स्तर पर, निफ्टी 12,000 पार

शेयर बाजार में आज 20 नवंबर बुधवार को भारी बढ़त के साथ खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 260.1 अंकों की बढ़त के साथ 40,729.80 पर खुला है।

Roshni Khan
Published on: 20 Nov 2019 2:46 PM IST
सेंसेक्स रिकॉर्ड पहुंचा अपने उच्चतम स्तर पर, निफ्टी 12,000 पार
X

नई दिल्ली: शेयर बाजार में आज 20 नवंबर बुधवार को भारी बढ़त के साथ खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 260.1 अंकों की बढ़त के साथ 40,729.80 पर खुला है। मार्किट खुलने के बाद सेंसेक्स सुबह 11 बजकर 01 मिनट तक अधिकतम 40,816.38 अंकों तक गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 64.65 अंकों की बढ़त के साथ 12,004.75 पर खुला है। खबर लिखने तक यह अधिकतम 12,038.55 अंकों तक गया।

ये भी देखें:रामदेव की पतंजलि ने बनाया रिकाॅर्ड, सिर्फ 6 महीने में कमाएं इतने हजार करोड़ रुपए

SHARE MARKET

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक आज बुधवार को 10 बजकर 57 मिनट पर 335.59 फीसद की बढ़त के साथ रिकॉर्ड उच्चतम स्तर 40,805.29 पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं निफ्टी इस समय 94.10 अंकों की बढ़त के साथ 12,034.20 पर ट्रेंड कर रहा था। इस टाइम निफ्टी की 50 कंपनियों में से 35 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर, 14 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर और एक कंपनी का शेयर बिना किसी बदलाव के कारोबार करता दिखाई दिया।

सेंसेक्स बुधवार को 9 बजकर 44 मिनट पर 143.61 अंकों की बढ़त के साथ 40,613.31 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 35.95 अंकों की बढ़त के साथ 11,976.05 पर कारोबार कर रहा था। इस टाइम निफ्टी की 50 कंपनियों में से 19 कंपनियों के शेयर हरे निशान और 31 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे।

ये भी देखें:स्पेशल है पिंक बॉल: आखिर क्यों चुना गया गुलाबी रंग, जानें इसकी खासियत

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी तेजी

शुरुआती कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों के शेयरों में से सबसे ज्यादा तेजी IndusInd Bank, Zee Entertainment Enterprises, RELIANCE, Adani Ports और SUN PHARMA कंपनियों के शेयरों में दिखी।

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी गिरावट

शुरुआती बिजनेस में निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से INFRATEL, Eicher Motors, KOTAK BANK, BAJAJ-AUTO और HCL Technologies कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दिखी है।

share-market

ये भी देखें:रामदेव की पतंजलि ने बनाया रिकाॅर्ड, सिर्फ 6 महीने में कमाएं इतने हजार करोड़ रुपए

भारतीय रुपया और क्रूड ऑयल

भारतीय रुपया आज बुधवार को गिरावट के साथ खुला है। रुपया आज 12 पैसे की गिरावट के साथ खुला है। जिससे एक डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये का मूल्य 71.83 पर आ गया है। बुधवार सुबह क्रूड ऑयल WTI का फ्यूचर भाव 0.02 फीसद की गिरावट के साथ 55.34 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था और ब्रेंट ऑयल का फ्यूचर भाव 0.18 फीसद की गिरावट के साथ 60.80 डॉ़लर प्रति बैरल पर ट्रेंड था।



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story