×

भारत में वैक्सीन कब: पता चल गया दिन, मिली ये बड़ी खुशखबरी

वैक्सीन के ट्रायल को लेकर उन्होंने कहा कि हम दो हफ्ते के अंदर वैक्सीन का ट्रायल शुरू करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ये ट्रायल आईसीएमआर के साथ साझेदारी में किया जाएगा।

Shreya
Published on: 11 Aug 2020 2:02 PM IST
भारत में वैक्सीन कब: पता चल गया दिन, मिली ये बड़ी खुशखबरी
X
कोरोना की वैक्सीन की फ़ाइल फोटो

नई दिल्ली: देश में तेजी से बढ़ते कोरोना ग्राफ के बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर तेजी से काम किया जा रहा है। लोग बेसब्री से इंडिया में कोविड-19 वैक्सीन लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच भारत के लिए एक खुशखबरी है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदर पूनावाला ने बताया है कि देश को इस साल के अंत तक कोरोना की वैक्सीन मिल जाएगी।

दिसंबर की शुरूआत में लॉन्च होगी वैक्सीन

बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी में शुमार है। सीरम इंस्टिट्यूट ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ भी वैक्सीन उत्पादन का करार किया है। एक इंटरव्यू में कंपनी के सीईओ अदर पूनावाला ने बताया कि उनकी कंपनी दिसंबर की शुरूआत में COVID-19 वैक्सीन लॉन्च करेगी।

यह भी पढ़ें: शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग, ATM की कई मशीनें जलकर ख़ाक, देखें तस्वीरें

covid vaccine

दो हफ्ते के अंदर शुरू होने जा रहा ट्रायल

वैक्सीन के ट्रायल को लेकर उन्होंने कहा कि हम दो हफ्ते के अंदर वैक्सीन का ट्रायल शुरू करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ये ट्रायल आईसीएमआर के साथ साझेदारी में किया जाएगा। हम अगस्त के अंत तक वैक्सीन बनाने का काम शुरू कर देंगे। बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट ने बीते दिनों GAVI और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ अपने पार्टनरशिप की घोषणा की थी। इनका मकसद कम और मध्यम आय वाले देशों के लिए कोरोना वैक्सीन की दस करोड़ डोज तेजी से बनाकर उपलब्ध कराना है।

यह भी पढ़ें: कश्मीरों के लिए खुशखबरी: 15 अगस्त को मोदी सरकार देगी तोहफा, मिलेगी बड़ी राहत

Corona Virus Vaccine

गेट्स फाउंडेशन वैक्सीन बनाने के लिए देगी फंड

शुक्रवार को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने बताया कि भारत में दस करोड़ कोरोना वैक्सीन तैयार करने के लिए बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन 150 मिलियन डॉलर का फंड देगी। सीरम इंस्टीट्यूट को गेट्स फाउंडेशन से यह फंडिंग इंटरनेशनल वैक्सीन अलायंस GAVI के माध्यम से मिलेगी। गेट्स फाउंडेशन ने GAVI को करीब 11 अरब रूपए निवेश फंड के जरिए दिए हैं, जिससे सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को संभावित वैक्सीन के निर्माण में मदद मिल सके।

यह भी पढ़ें: विपक्षियों का सियासी प्लान: इसलिए बढ़ा ब्राह्मण प्रेम, नजर इन 6 विधानसभा सीटों पर…

covid vaccine

भारत की नंबर वन बायोटेक्नोलॉजी कंपनी का है सीरम इंस्टीट्यूट

बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को भारत की नंबर वन बायोटेक्नोलॉजी कंपनी का दर्जा प्राप्त है। यह कंपनी अत्याधुनिक जेनेटिक और सेल आधारित तकनीक, एंटीसेरा और अन्य चिकित्सीय विशेषताओं का इस्तेमाल कर जीवन रक्षक वैक्सीन तैयार करती है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की स्थापना साल 1966 में डॉक्टर साइरस पूनावाला ने किया था। उन्होंने बाहर से आयात किए जाने वाले जीवन रक्षक इम्यूनो-बायोलॉजिकल का देश में कम कीमत पर निर्माण करने के उद्देश्य से इसकी स्थापना की थी।

यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस जिम्मेदार: सुदीक्षा की मौत को बताया हत्या, पिता ने उठाये ये सवाल

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story