×

Opposition Meeting: पटना बैठक को लेकर भाजपा नेताओं के हमलों पर भड़के पवार,कहा-PM पद को लेकर अभी कोई चर्चा नहीं

Opposition Meeting: पटना में विपक्षी दलों की बैठक के बाद भाजपा के कई नेताओं ने विपक्ष पर निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पटना की बैठक को भेड़ियों का झुंड बताते हुए कहा कि यह झुंड कभी शेर का मुकाबला नहीं कर सकता।

Anshuman Tiwari
Published on: 26 Jun 2023 2:08 PM IST
Opposition Meeting: पटना बैठक को लेकर भाजपा नेताओं के हमलों पर भड़के पवार,कहा-PM पद को लेकर अभी कोई चर्चा नहीं
X
Sharad Pawar (photo: social media )

Opposition Meeting: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के मुखिया शरद पवार ने पटना में हाल में हुई विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक को लेकर भाजपा नेताओं के बयानों पर तीखी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि भाजपा इस बैठक को लेकर क्यों चिंतित और परेशान है। सच्चाई तो यह है कि भाजपा में राजनीतिक परिपक्वता की कमी है।

उन्होंने कहा कि पटना बैठक के दौरान महंगाई,बेरोजगारी और सांप्रदायिक तत्वों के उभार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई है। उन्होंने कहा कि पीएम पद को लेकर विपक्षी दल परेशान नहीं है और पटना की बैठक के दौरान पीएम चेहरे को लेकर कोई चर्चा नहीं की गई है।

भाजपा नेताओं में राजनीतिक परिपक्वता नहीं

दरअसल पटना में विपक्षी दलों की बैठक के बाद भाजपा के कई नेताओं ने विपक्ष पर निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पटना की बैठक को भेड़ियों का झुंड बताते हुए कहा कि यह झुंड कभी शेर का मुकाबला नहीं कर सकता। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी पटना बैठक की तुलना जानवरों से कर डाली। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व राज्यसभा सांसद सुशील मोदी भी पटना की बैठक को लेकर हमलावर हैं। कांग्रेस और अन्य दलों के नेताओं की ओर से भाजपा नेताओं को जवाब भी दिया गया है।

अब एनसीपी के मुखिया शरद पवार ने भी इन टिप्पणियों को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि आखिर भाजपा के नेता इस बैठक को लेकर इतना चिंतित क्यों हैं? पवार ने कहा कि भाजपा के लोग विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए बैठक बुला सकते हैं मगर जब हम बैठक बुलाते हैं तो उन्हें चिंता सताने लगती है। भाजपा नेताओं के बयान से साफ हो गया है कि उनमें राजनीतिक परिपक्वता की कमी है।

दरार पैदा करना देश के लिए नुकसानदेह

पवार ने कहा कि पटना बैठक के दौरान देश के सामने मौजूद कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई है। बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर हम चिंतित हैं और हमने इस मुद्दे पर गहराई से मंथन किया है। इसके साथ ही देश में कुछ स्थानों पर सांप्रदायिक तत्वों की ओर से उकसाने वाली कोशिशों पर भी चर्चा की गई है। भाजपा के लोग विभिन्न समुदायों के बीच दरार पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं और हमने इस मुद्दे पर भी चर्चा की है।

एनसीपी मुखिया ने कहा कि धर्म और जाति के आधार पर विभिन्न समुदायों के बीच दरार पैदा करना देश के लिए काफी नुकसानदेह साबित हो सकता है। बैठक में इस तरह की बढ़ती प्रवृत्ति को नियंत्रित करने पर चर्चा की गई है। अब भाजपा के लोग पटना की इस महत्वपूर्ण बैठक को लेकर उल्टी-सीधी टिप्पणी करने में जुटे हुए हैं।

पीएम चेहरे को लेकर अभी कोई चर्चा नहीं

पवार ने स्पष्ट तौर पर कहा कि पटना बैठक के दौरान प्रधानमंत्री पद के चेहरे को लेकर कोई चर्चा नहीं की गई है। इस बात को लेकर पिछले कई दिनों से कयास लगाए जा रहे हैं मगर पवार का कहना है कि अभी हम प्रधानमंत्री पद के चेहरे को लेकर चिंतित नहीं हैं और हमने इस मुद्दे पर कोई चर्चा तक नहीं की है।

उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में देश के सामने कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे हैं और विपक्ष इन मुद्दों को लेकर मजबूत लड़ाई लड़ेगा। भाजपा नेताओं की ओर से विपक्ष में प्रधानमंत्री पद के 19 दावेदार संबंधी बयान पर टिप्पणी करते हुए पवार ने कहा कि यह पूरी तरह बचकाना बयान है। भाजपा को इस तरह की टिप्पणियों से परहेज करना चाहिए।



Anshuman Tiwari

Anshuman Tiwari

Next Story