×

मां पर लगाई चाकू: बीच सड़क पर बेटे ने किया ऐसा, मच गई अफरा-तफरी

बृहस्पतिवार को ओडिशा विधानसभा मार्ग पर एक बेहद चौंका देने वाला वाकया देखने को मिला। यहां एक मानसिक रूप से अस्थिर एक युवक ने अपनी मां की गर्दन पर चाकू रखकर सड़क पर जमकर खूब हंगामा किया।

Newstrack
Published on: 1 Oct 2020 7:20 PM IST
मां पर लगाई चाकू: बीच सड़क पर बेटे ने किया ऐसा, मच गई अफरा-तफरी
X
बृहस्पतिवार को ओडिशा विधानसभा मार्ग पर एक मानसिक रूप से अस्थिर एक युवक ने अपनी मां की गर्दन पर चाकू रखकर सड़क पर जमकर खूब हंगामा किया।

भुवनेश्वर: बृहस्पतिवार को ओडिशा विधानसभा मार्ग पर एक बेहद चौंका देने वाला वाकया देखने को मिला। यहां एक मानसिक रूप से अस्थिर एक युवक ने अपनी मां की गर्दन पर चाकू रखकर सड़क पर जमकर खूब हंगामा किया। इस युवक ने अपनी मां को सड़क पर लिटाकर मां की गर्दन काटने की धमकी दे रहा था। जिसके चलते इस बात की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने उस युवक को गिरफ्तार कर अस्पताल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें... चीन जंग को तैयार: अब जैविक युद्ध से बचाएगा ये शहर, इन सुविधाओं से लैस

मां की गर्दन पर चाकू

ओडिशा विधानसभा मार्ग के पास एक युवक जो अपनी मां का गला काटने की धमकी दे रहा था, उस युवक को काबू करने के लिए पुलिस के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उस युवक ने अपनी मां की गर्दन पर चाकू रखा था, जिसे देखकर पुलिस के आला अधिकारी भी डर-सहम गए।

Odisha assembly route mentally unstable young man फोटो-सोशल मीडिया

लेकिन, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने मानसिक रूप से अस्थिर उस युवक को काबू में किया और उसकी मां को उससे अलग किया। ऐसे में इस मामले में पुलिस उपायुक्त यू एस दास ने कहा कि महिला से प्राप्त प्रारंभिक जांच और जानकारी से पता चला है कि युवक को तत्काल मनोरोग उपचार की आवश्यकता है और उसे अस्पताल भेजने के लिए कदम उठाए गए हैं।

बड़ा सड़क हादसा

इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 4 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। हादसे में मरने वालों में सीएसईबी के 2 जूनियर इंजीनियर व एक सहायक लाइन मैन व एक ड्राइवर शामिल हैं।

ये भी पढ़ें...World Vegetarian Day 2020: जानें खासियत, क्या होगा जब सब होंगे वेजेटेरियन

बोलेरो के परखच्चे

ये घटना बुधवार की देर रात साढ़े 9 बजे की बताई जा रही है। रायगढ़ के खरसिया उपसंभाग देहजरी के पास हादसा हुआ है। एक ट्रक की टक्कर सीएसईबी के बोलेरो वाहन से हो गई। ये टक्कर काफी जोरदार थी, जिससे बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।

ऐसे में मिली जानकारी के अनुसार, ख​रसिया के ग्राम भालुनारा ओर सोड़का के बीच सड़क हादसा हुआ। इसमें सीएसईबी के जेई सुशिल सिदार, कवल एक्का एवं सयाहक लाइन मैन राजेन्द्र सिदार व भार्गव वैष्णव, ड्राइवर (आउट सोर्स) की मौके पर ही मौत हो गई।

इस घटना के बाद से ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन से शवों को निकालने की कवायद देर रात तक की गई। शवों को पोस्टमार्टम के बाद अब परिजनों को सौंपा जाएगा।

ये भी पढ़ें...बहू-बेटियों को न्याय: आम आदमी पार्टी का बड़ा ऐलान, गांधी जयंती पर करेंगे उपवास

Newstrack

Newstrack

Next Story