TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

दगाबाज निकली, चीन और कोरिया से आई ये दोनों, नहीं दिया साथ

कोरोना जांच की किट केजीएमयू लैब के पहले ही ट्रायल में फेल हो गई। ये किट दक्षिण कोरिया व चीन में तैयार की गई । इनसे पॉजिटिव मरीजों की जांच की गई तो उनकी रिपोर्ट निगेटिव आईं। बाद में एलाइजा जांच में मरीज पॉजिटिव पाए गए।

suman
Published on: 7 May 2020 10:12 AM IST
दगाबाज निकली, चीन और कोरिया से आई ये दोनों, नहीं दिया साथ
X

नई दिल्ली : कोरोना जांच की किट केजीएमयू लैब के पहले ही ट्रायल में फेल हो गई। ये किट दक्षिण कोरिया व चीन में तैयार की गई । इनसे पॉजिटिव मरीजों की जांच की गई तो उनकी रिपोर्ट निगेटिव आईं। बाद में एलाइजा जांच में मरीज पॉजिटिव पाए गए। चीन व कोरिया से आई अलग-अलग बैच की करीब 25 किटों की जांच हुई है।

यह पढ़ें....आंध्र प्रदेश में जहरीली गैस लीक, ऐसा भयानक मंजर, सड़क पर ही गिरने लगे लोग

केजीएमयू के कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट ने कहा कि चीन और दक्षिण कोरिया की पॉलीमीटर चेन रिएक्टर व रैपिड टेस्ट किट का यहां ट्रायल किया गया। जांच में किट उपयुक्त नहीं पाई गईं। इसकी सूचना इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) सहित अन्य अधिकारियों को भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि केजीएमयू भारत में कोरोना जांच में इस्तेमाल की जानी वाली किट की गुणवत्ता को मान्यता देने का भी काम करेगा।

संबंधित कंपनी अथवा संस्थान की ओर से तैयार किट के हर बैच की जांच होगी। केजीएमयू के प्रमाण पत्र के बिना उनका प्रयोग मरीज पर नहीं किया जाएगा। बता दें कि किट की जांच के लिए आईसीएमआर ने मंगलवार को ही केजीएमयू की माइक्रोबायोलॉजी विभाग को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस घोषित किया है।

यह पढ़ें....लंबी है इस टेनिस स्टार के चाहने वालों की कतार, इन खिलाड़ियों से भी रहा रिश्ता

कुलपति ने कहा कि केजीएमयू के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की लैब में 24 घंटे काम हो रहा है। प्रतिदिन करीब 1000 सैंपल की जांच की जा रही। अब तक 25 हजार से ज्यादा जांच हो चुकी है। लैब की क्षमता लगातार बढ़ाई गई। इस तरह की स्थिति चीन और कोरिया की नियत को साफ कर रही है। साथ ही बता दें कि देश में कोरोना मरीजों की तदाद 52952 और मरने वालों की संख्या 1783 हो गई है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
suman

suman

Next Story