'मिशन 13' के लिये राज्य नेतृत्व को जवाबदेह ठहराया जाए: बाजवा

पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के पूर्व अध्यक्ष बाजवा ने ट्वीट किया, "मैं मिशन 13 (पंजाब में सभी 13 सीटें जीतने के कांग्रेस के लक्ष्य) के लिये पंजाब के मंत्रियों, विधायकों और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराने के राहुल गांधीजी और पार्टी आलाकमान के फैसले का स्वागत करता हूं।’’

Roshni Khan
Published on: 25 April 2019 10:50 AM GMT
मिशन 13 के लिये राज्य नेतृत्व को जवाबदेह ठहराया जाए: बाजवा
X

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने में नाकाम रहने पर विधायकों को जिम्मेदार ठहराने संबंधी पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान का स्वागत करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा है कि हार के लिए अंत में राज्य नेतृत्व को ही जवाबदेह बनाया जाना चाहिए।

ये भी देखें:आप ने जारी किया घोषणापत्र, केजरीवाल बोले- BJP को छोड़कर किसी को भी समर्थन

पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के पूर्व अध्यक्ष बाजवा ने ट्वीट किया, "मैं मिशन 13 (पंजाब में सभी 13 सीटें जीतने के कांग्रेस के लक्ष्य) के लिये पंजाब के मंत्रियों, विधायकों और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराने के राहुल गांधीजी और पार्टी आलाकमान के फैसले का स्वागत करता हूं।’’

इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने बुधवार को कहा था कि पंजाब में लोकसभा चुनाव के दौरान अपने अपने निर्वाचन क्षेत्रों में पार्टी के उम्मीदवारों को जीत दिलाने में नाकाम रहने वाले मंत्रियों को मंत्रिमंडल से हटा दिया जाएगा।

ये भी देखें:वायदा कारोबार में सोने के भाव में गिरावट

उन्होंने कहा था कि पार्टी उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित नहीं कर पाने वाले विधायकों को अगले विधानसभा चुनावों में टिकट भी नहीं दिया जाएगा।

(भाषा)

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story