×

दुनिया की सबसे छोटी लड़की की कहानी, जिसमें एक्शन,ड्रामा और इमोशन हैं

ज्‍योति एकोंड्रॉप्लासिया नामक हड्डियों की बीमारी की वजह से पीड़ित हैं। यह बीमारी उन्‍हें जब 5 साल की थीं तब हो गई थी। कई डाक्‍टरों को दिखाने और उपचार के बाद उनकी लंबाई में कोई फर्क नहीं आया।

Roshni Khan
Published on: 5 May 2019 3:10 PM IST
दुनिया की सबसे छोटी लड़की की कहानी, जिसमें एक्शन,ड्रामा और इमोशन हैं
X

नई दिल्ली: आपको बताते है दुनिया की सबसे छोटी महिला से जिनका नाम है ज्‍योति आमगे। ज्‍योति नागपुर के किशन आमगे और रंजना आमगे की बेटी हैं। वह महज 62.8 सेंटीमीटर यानि की 2 फुट 0.6 इंच की हैं। इनका वर्तमान में वजन मात्र 5.5 किलोग्राम है।

ये भी देंखे:स्मिथ, वार्नर आस्ट्रेलियाई टीम में वापसी की तैयारी में

जानें दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्‍योति के बारे में ये 10 बातें

एकोंड्रॉप्लासिया बीमारी:

ज्‍योति एकोंड्रॉप्लासिया नामक हड्डियों की बीमारी की वजह से पीड़ित हैं। यह बीमारी उन्‍हें जब 5 साल की थीं तब हो गई थी। कई डाक्‍टरों को दिखाने और उपचार के बाद उनकी लंबाई में कोई फर्क नहीं आया।

आत्‍मविश्वास से भरी:

ज्‍योति को कभी अपनी लंबाई को लेकर मायूसी नहीं हुई। हालांकि यह सच है कि वह बचपन में जहां भी जाती थी लोग उन्‍हें काफी ध्‍यान से देखने लगते थे। इस सबके बावजूद ज्‍योति आत्‍मविश्वास से भरी रहती थीं।

उनके हिसाब से चीजें:

जब ज्‍योति आमगे एक टीन एजर की तरह नागपुर के स्‍कूल में पढऩे गई तो वहां पर उनके हिसाब से सारे अरेजमेंट किए गए। उनकी ड्रेस, चेयर, डेस्‍क, सारी चीजें अलग से बनवाई गई थीं। उनके बर्तन और बिस्‍तर भी उनके हिसाब से ही हैं।

ब्रिगेट जार्डन हुईं पीछे:

ज्‍योति आमगे की लंबाई उनके लिए काफी अच्‍छी साबित हुई। ज्‍योति 18 वें बर्थडे पर दुनिया की सबसे छोटी महिला का घोषित हो चुकी हैं। उन्‍होंने अमेरिका की 6.7 सेंटीमीटर की ब्रिगेट जार्डन को पीछे छोड़ दिया था।

बॉलीवुड में सपना:

दुनिया की सबसे छोटी महिला का दर्जा पाने के बाद ज्‍योति का सपना है कि वह बॉलीवुड में सलमान, शाहरुख और अमिताभ जैसे स्‍टार्स के साथ काम करें। इसके अलावा वह कटरीना के साथ भी काम करना चाहतीह हैं।

रिएलिटी शो में भी:

ज्‍योति पर 2009 में एक डॉक्यूमेंट्री बॉडी शॉकः टू फुट टॉल टीन भी बन चुकी हैं। इसके अलावा वह छोटे पर्दे पर एक चर्चित रिएलिटी शो में भी गेस्ट सदस्य के रूप में नजर आ चुकी हैं।

समाजसेवा की भावना:

ज्‍योति ने साल 2012 में राज ठाकरे की सेना को ज्‍वाइन किया था। वह समाज सेवा की भावनाओं से हमेशा लबरेज रहती हैं। इतना ही ज्‍योति ने यह साबित कर दिया कि शारीरिक कमजोरी से जिंदगी नहीं रूकती है।

अमेरिकन हॉरर स्टोरी:

ज्‍योति आमगे अमेरिकन हॉरर स्टोरी में काम कर चुकी हैं। 13 अगस्‍त 2014 को वह इसके चौथे सीजन में नजर आ चुकी हैं। इस शो में ज्‍योति आमगे ने काफी अच्‍छा काम किया था और फेमस भी हुई थीं।

ये भी देंखे:जल ही जीवन है,पर इस लड़की के लिये जल बना जहर

ये हैं वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

ज्योति आमगे सभी बड़े कार्यक्रमों एक सेलिब्रेटी की तरह जाती हैं। विश्व की सबसे छोटे कद की महिला के रूप में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के अलावा उनका नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुका है।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story