×

SC का फैसला: टीवी चैनलों पर लगा दी ये रोक, व्हाट्सएप मैसेज पर बड़ा आदेश...

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की रिपोर्टिंग के संदर्भ में कहा 'एक जमानत याचिका दायर की जाती है और टीवी चैनल आरोपी का निजी व्हाट्सऐप संदेश दिखाने लगते हैं। यह अभियुक्तों के अधिकारों पर पूर्वाग्रह है और न्याय के प्रशासन के लिए बहुत खतरनाक है।'

Newstrack
Published on: 14 Oct 2020 11:14 AM IST
SC का फैसला: टीवी चैनलों पर लगा दी ये रोक, व्हाट्सएप मैसेज पर बड़ा आदेश...
X
SC का फैसला: टीवी चैनलों पर लगा दी ये रोक, व्हाट्सएप मैसेज पर बड़ा आदेश...

नई दिल्ली: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत से जुड़े मामले और कई ऐसे मामले में सुप्रीम कोर्ट में अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने लंबित मामलों में मीडिया द्वारा खास तरह की रिपोर्टिंग का जिक्र करते हुए मंगलवार को कहा कि यह ‘पूरी तरह से मना है’ और इससे अदालत की अवमानना हो सकती है। अटॉर्नी जनरल वेणुगोपाल ने वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण और पत्रकार तरुण तेजपाल के खिलाफ 2009 के अवमानना मामले में जस्टिस एएम खानविलकर की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष यह टिप्पणी की। वेणुगोपाल इस मामले में अदालत की मदद कर रहे हैं।

टीवी चैनल पर आरोपी का निजी व्हाट्सऐप संदेश दिखाना गलत-SC

मामले में सुनवाई के दौरान वेणुगोपाल ने अदालतों में लंबित मामलों पर ‘इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया’ की टिप्पणियों का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसा करना पूरी तरह से मना है। उन्होंने कहा कि आज किसी बड़े मामले में जब जमानत की अर्जी सुनवाई के लिये आने वाली होती है तो टीवी पर दिखाई जाने वाली खबरें उन आरोपियों के लिये भी बहुत नुकसान पहुंचाने वाली होती हैं। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की रिपोर्टिंग के संदर्भ में कहा 'एक जमानत याचिका दायर की जाती है और टीवी चैनल आरोपी का निजी व्हाट्सऐप संदेश दिखाने लगते हैं। यह अभियुक्तों के अधिकारों पर पूर्वाग्रह है और न्याय के प्रशासन के लिए बहुत खतरनाक है।'

sushant singh rajpoot

प्रशांत भूषण और तरुण तेजपाल के खिलाफ अदालत की अवमानना का मामला

अदालत ने अवमानना के इस मामले में विचार योग्य मुद्दों को फिर से तैयार करने के लिये वेणुगोपाल को समय दिया था। इस मामले में अदालत ने नवंबर 2009 में भूषण और तहलका पत्रिका के संपादक तरुण तेजपाल को नोटिस जारी किये थे। इस पत्रिका को दिये एक इंटरव्यू में भूषण ने सुप्रीम कोर्ट के कुछ पीठासीन और पूर्व न्यायाधीशों पर कथित रूप से आक्षेप लगाये थे।

ये भी देखें: बिहार चुनाव: राहुल-प्रियंका करेंगे रैली, कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति बैठक आज

मीडिया अदालत को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं-वेणुगोपाल

वेणुगोपाल ने कहा कि आज इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया लंबित मामलों पर टिप्पणियां कर रहे हैं और अदालत को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं।' अटॉर्नी जनरल ने राफेल मामले में मीडिया की रिपोर्टिंग का जिक्र करते हुये कहा कि लंबित मामलों में इस तरह की टिप्पणियां नहीं की जानी चाहिए। वेणुगोपाल ने कहा, 'ये पूरी तरह मना है और अदालत की अवमानना हो सकती है।' उन्होंने कहा कि इस बारे में वह भूषण की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन और मामले में पेश होने वाले दूसरे सभी वकीलों के साथ चर्चा करेंगे।

ये भी देखें: चीन किसी भी वक्त भारत पर कर सकता है बड़ा हमला, जिनपिंग ने जारी किया आदेश

सुनवाई चार नवंबर के लिये स्थगित

जस्टिस खानविलकर, जस्टिस बी आर गवई और जस्टिस कृष्ण मुरारी की पीठ ने वेणुगोपाल के सबमिशन का संज्ञान लिया और कहा कि वह उन सवालों को फिर से तैयार करने पर विचार करें, जिन पर पीठ को विचार करना है। इसके साथ ही पीठ ने इस मामले की सुनवाई चार नवंबर के लिये स्थगित कर दी।



Newstrack

Newstrack

Next Story