×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

PM मोदी के चुनाव के खिलाफ तेजबहादुर की याचिका, कल आएगा SC का फैसला

वाराणसी में हुए 2019 लोकसभा चुनाव को रद्द करने की मांग पर कल (मंगलवार) को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ सकता है। वाराणसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने में असफल होने के बाद बीएसएफ से बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव ने यह याचिका लगाईं थी।

Monika
Published on: 23 Nov 2020 11:23 PM IST
PM मोदी के चुनाव के खिलाफ तेजबहादुर की याचिका, कल आएगा SC का फैसला
X
PM मोदी के चुनाव के खिलाफ तेजबहादुर की याचिका, कल आएगा SC का फैसला

वाराणसी में हुए 2019 लोकसभा चुनाव को रद्द करने की मांग पर कल (मंगलवार) को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ सकता है। वाराणसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने में असफल होने के बाद बीएसएफ से बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव ने यह याचिका लगाईं थी।

पहले भी हुई थी सुवाई

इससे पहले हुई सुनवाई में तेज बहादुर के वकील कार्ट के सवालों का संतोष जनक जवाब देने में असफल हो गए थे। बता दें, कि पिछले साल दिसंबर में वनारासी सीट से बीजेपी के टिकट पर सांसद चुने गए पीएम नरेंद्र मोदी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली थी।

हाईकोर्ट ने पीएम मोदी का निर्वाचन रद किए जाने की मांग को लेकर दाखिल अर्जी को खारिज कर दिया था। यह याचिका सपा नेता और तेज बहादुर यादव की तरफ से किया गया था।

ये भी पढ़ें…सीएम का बड़ा ऐलान, यूपी में बीसी सखी के रूप में 58 हजार महिलाओं का हुआ चयन

मेरिट पर सुने बिना ही खारिज की अर्जी

अदालत ने इस अर्जी पर मेरिट पर सुने बिना ही पोषणीयता के आधार पर अर्जी खारिज कर दी थी। इस मामले पर अदालत का कहना था कि तेज बहादुर ना तो चुनाव में प्रत्याशी थे और न ही वह वाराणसी सीट वोटर हैं। इसलिए उन्हें चुनाव याचिका दाखिल करने का कोई अधिकार ही नहीं है।

ये भी पढ़ें : दिग्गज नेता का निधन: शोक में असम से लेकर पूरा देश, दुखी हुए पीएम मोदी

जिसके बाद अदालत ने पीएम मोदी की इस दलील को मंजूर किया और तेज बहादुर की अर्जी को खारिज कर दिया। अदालत ने 58 पेज के अपने फैसले पर कहां था कि तेज बहादुर को अर्जी दाखिल करने का हक नहीं है, जिसके चलते मेरिट पर सुने बिना ही पोषणीयता के आधार पर ही उसे खारिज कर दिया गया था ।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story