TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

हिल उठा गुजरात: गैस सिलेंडर से युवक ने ली जान, कार के दरवाजे पर लिखा सच

पुलिस अब इसकी तकनीकी पहलुओं को जोड़कर जांच कर रही है।मौके से मिले कागजात और जांच में पुलिस ने पाया कि मरने वाले संदीप बजरंग डालमिया शेयर ट्रेडिंग का काम करते थे। परिवार में माता-पिता के साथ पत्नी और दो बच्चे हैं।

suman
Published on: 2 Jan 2021 8:30 PM IST
हिल उठा गुजरात: गैस सिलेंडर से युवक ने ली जान, कार के दरवाजे पर लिखा सच
X
पुलिस अब इसकी तकनीकी पहलुओं को जोड़कर जांच कर रही है।मौके से मिले कागजात और जांच में पुलिस ने पाया कि मरने वाले संदीप बजरंग डालमिया शेयर ट्रेडिंग का काम करते थे। परिवार में माता-पिता के साथ पत्नी और दो बच्चे हैं।

सूरत : गुजरात में सूरत के अलथान इलाके में एक शख्स ने कार में खुदकुशी कर ली। वह एक शेयर ट्रेडर था, उसकी पहचान बजरंग डालमिया (37) के तौर पर हुई। जो कि, सूरत के आशीर्वाद कॉम्प्लेक्स में रहते थे। उस युवक ने कार के अंदर कार्बन मोनोऑक्साइड का सिलेंडर लगाकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। सुसाइड से पहले उसने कार के ग्लास पर एक पेपर चिपका दिया था। 'कार के अंदर कार्बन मोनोऑक्साइड जहर है, दरवाजा न खोलें, पुलिस को कॉल करें।' सड़क किनारे खड़ी कार पर यह लिखा देखकर किसी राहगीर ने पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस भी यह देखकर हैरत में रह गयी, क्योंकि कार भीतर से बंद थी।

यह पढ़ें...स्वदेशी वैक्सीन पर खुशखबरी: भारत बायोटेक को मिली मंजूरी, भारत पूरी तरह से तैयार

मेरे मरने के पीछे कोई जवाबदार नहीं...

गुजरात के सूरत में एक पुलिस ने देखा कि कार के अंदर दो सिलेंडर रखे हुए थे और एक शख्स ऑक्सीजन मास्क लगाए हुए कार की पीछे वाली सीट पर पड़ा हुआ था। पुलिस ने एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया। इसके बाद कार का दरवाजा खोला गया तो कार में एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। इसमें उस शख्स ने लिखा था 'मेरे मरने के पीछे कोई जवाबदार नहीं है।

suicide

उस शख्स ने साथ ही अपने परिजनों का फोन नंबर भी उस पर लिखा था। पुलिस ने तुरंत परिवार वालों को मौके पर बुलाया। उधर मौके पर पहुंची एम्बुलेंस में मौजूद डॉक्टर ने कार का दरवाजा खुलवाने के बाद युवक को बाहर निकाला।

पुलिस जांच में जुटी

जांच अधिकारी का कहना है कि जांच करने पर पता चला कि कार के भीतर ही उसकी मौत हो चुकी है।पुलिस को कार में से नोटिस बोर्ड पेपर के अलावा, सुसाइड नोट, पांच-पांच लीटर का एक हाइड्रोजन सिलेंडर और एक कार्बन मोनोऑक्साइड सिलेंडर, रेगुलेटर और ऑक्सीजन मास्क बरामद हुआ है।

suicide

यह पढ़ें...उड़ान भरने के नियम: बिना ट्रेवल हिस्ट्री जांचे टेक ऑफ नहीं, हुआ ये बड़ा एलान

इस तरह की सुसाइड का यह पहला मामला है। बताया जाता है कि संदीप तीन दिन से लापता थे। पुलिस में उनकी गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज करवाई गई थी। हालांकि परिवार के सदस्यों को भी कथित आत्महत्या के सही कारणों का पता नहीं है। फिलहाल संदीप का परिवार इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर रहा है। वहीं जांच में जुटी पुलिस का मानना है कि संदीप के सुसाइड के पीछे पारिवारिक कारण हो सकता है, पुलिस उन बिंदुओं पर भी जांच कर रही है। मौके से मिले कागजात और जांच में पुलिस ने पाया कि मरने वाले संदीप बजरंग डालमिया शेयर ट्रेडिंग का काम करते थे। परिवार में माता-पिता के साथ पत्नी और दो बच्चे हैं। संदीप बॉटनी सब्जेक्ट से ग्रेजुएट थे।



\
suman

suman

Next Story