×

सुशांत केस में रिया ने तोड़ी चुप्पी, दिए इन सुलगते सवालों के जवाब

रिया चक्रवर्ती ने बताया कि जब वह सुशांत के साथ यूरोप की यात्रा पर थी तो सुशांत ने उसे बताया था कि उन्हें  फ्लाइट में बैठने से उलझन महसूस होती है। जिसे मिटाने के लिए वो एक दवाई लेता है, जिसका नाम मोडाफिनिल है।

Newstrack
Published on: 27 Aug 2020 5:34 PM IST
सुशांत केस में रिया ने तोड़ी चुप्पी, दिए इन सुलगते सवालों के जवाब
X
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती की फाइल फोटो

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई और ईडी ने तेज गति से जांच शुरू कर दिया है। रोज इस केस में नये-नये खुलासे हो रहे हैं। अभी तक की जांच में शक की सुई सुशांत के दोस्तों की तरफ है। एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती भी उन दोस्तों में से एक है।

वह सुशांत की गर्लफ्रेंड भी रही हैं। उसने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में सुशांत केस से जुड़ी कई चौंकाने वाली बातें बताई। साथ ही अपने उपर लगाए गये सभी आरोपों का भी जवाब दिया।

उसने सुशांत के साथ यूरोप दौरे को लेकर भी बात की। रिया चक्रवर्ती ने बताया कि जब वह सुशांत के साथ यूरोप की यात्रा पर थी तो सुशांत ने उसे बताया था कि उन्हें फ्लाइट में बैठने से उलझन महसूस होती है।

जिसे मिटाने के लिए वो एक दवाई लेता है, जिसका नाम मोडाफिनिल है। फ्लाइट से पहले उसने वो दवाई ली भी थी। क्योंकि वो दवाई हर समय सुशांत के पास रहती थी। ऐसे में उस दवाई के लिए किसी भी तरह की मेडिकल कंसल्टेशन की जरूरत नहीं थी।

यह भी पढ़ें…पोल खुलने पर भड़की डॉन की महबूबा, भारत के खिलाफ उगला जहर

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फाइल फोटो अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फाइल फोटो

पेरिस में सुशांत का डर आया था सामने

रिया के मुताबिक वे जब हम पेरिस में पहुंचे तो तीन दिन तक सुशांत रूम से बाहर ही नहीं आए। ये देखकर मैं हैरान रह गई थी क्योंकि यात्रा से पहले वो काफी खुश और उत्साहित थे और वो अपना एक अलग अंदाज दिखाना चाहते थे, तो मुझे डर लगने लगा।

पेरिस पहुंचने के बाद वो कमरे से नहीं निकले, लेकिन जब हम वहां से स्विट्जरलैंड पहुंचे तो वो फिर से अपने पुराने मस्त मौला अंदाज में आ गये। वहां से बाद में हम दोनों इटली गए।

उन्होंने बताया कि सुशांत के साथ मिलकर उन्होंने इटली में Palazzo Magnani Feroni Hotel में कमरा बुक किया। जो की काफी प्राचीन था।

उस होटल के बारें में उन्हें पहले से कोई जानकारी नहीं थी। वे दिनों जैसे ही इस होटल के कमरे में दाखिल हुए तो कमरे का एक अलग ही तरह का लुक था।

यह भी पढ़ें…BJP ने की कड़ी कार्रवाई, 38 पार्षदों को दिखाया बाहर का रास्ता, ये है बड़ी वजह

प्लाजो मग्नानी होटल की फाइल फोटो प्लाजो मग्नानी होटल की फाइल फोटो

600 साल पुराने इस होटल में रुके थे सुशांत और रिया

यहां आपको बता दें कि प्लाजो मैग्नानी फेरोनी होटल इटली के फ्लोरेंस शहर में है। जिसका निर्माण 15वीं शताब्दी में किया गया था। इसे Florentine स्टाइल में तैयार किया गया था और ये 16वीं शताब्दी के स्टेचू, पेंटिंग, और अन्य चीजों से सजा हुआ है। ये San Frediano के ऐतिहासिक जगह पर है, जो दुनिया की सबसे कूल ट्रेवल की जगहों में से एक माना जाता है।

रिया ने बताया कि, ''कमरे में एक डरावनी सी आकृति का स्ट्रक्चर बना था और दरवाजे की किवाड़ पर तस्वीरें टंगी हुई थी। कमरे में मुझे डर लगा, लेकिन सुशांत बिल्कुल नहीं डरे थे।

उस रात मेरी तरह ही उन्हें भी नींद नहीं आई थी। रात को सुशांत ने मुझे कहा था कि यहां कुछ है, लेकिन मैंने कहा कि एक बुरा सपना हो सकता है। उसी के बाद से ही सुशांत के मन मस्तिष्क में परिवर्तन आने लगा था

रिया चक्रवर्ती ने बताया कि 2013 में सुशांत के साथ एक घटना घटी थी जिसके बाद से ही वे डिप्रेशन में आ गये थे। ये बात खुद उन्होंने रिया को बताई थी। रिया ने कहा, 'तब वो मनोवैज्ञानिक से मिले थे, जिनका नाम हरेश शेट्टी है। उन्होंने ही दवाई के बारे में उन्हें जानकारी दी थी। इस वजह से उन दोनों को कम समय में ही अपनी यात्रा खत्म करनी पड़ी थी।

यह भी पढ़ें…शिवसेना को तगड़ा झटका, सांसद का पार्टी से इस्तीफा, उद्धव ठाकरे पर कही ऐसी बात

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story