TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

इंदौर में स्वाइन फ्लू से अब तक 41 लोगों की मौत

मध्यप्रदेश की वाणिज्यिक राजधानी इंदौर में स्वाइन फ्लू से हो रही मौत के आंकड़े लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। साल 2019 में अब तक 41 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई ऐसे भी मरीज हैं जिनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

Aditya Mishra
Published on: 23 March 2019 8:48 AM IST
इंदौर में स्वाइन फ्लू से अब तक 41 लोगों की मौत
X
यूपी समेत कई राज्यों में स्वाइन फ्लू का कहर जारी, 500 से ज्यादा हो चुकी मौत

इंदौर: मध्यप्रदेश की वाणिज्यिक राजधानी इंदौर में स्वाइन फ्लू से हो रही मौत के आंकड़े लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। साल 2019 में अब तक 41 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई ऐसे भी मरीज हैं जिनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अस्पतालों की तरफ से जनवरी से अब तक टेस्ट के लिए 644 सेंपल्स भेजे गये थे, जिसमें से 152 मरीजों की रिपोर्ट में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। 10 सेंपल ऐसे भी हैं जिनकी अभी रिपोर्ट आना बाकी है।

उन्होंने बताया कि मरीजों की सुविधा के लिए हमने फीवर क्लिनिक और स्क्रीनिंग सेंटर्स की संख्या को बढ़ाया है। यहां मरीज प्राथमिक उपचार करा सकते हैं।

ये भी पढ़ें...शाहजहांपुर में भी स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

स्वाइन फ्लू के लक्षण

- शुरुआत में जुकाम, खांसी, तेज बुखार

- सांस की दिक्कत बढ़ना

- शरीर में आक्सीजन की कमी, हाथ-पैर नीले पड़ जाना

- रोगी का बेहोश होना, फेफड़ों में निमोनिया बढ़ना

ये भी पढ़ें...स्वाइन फ्लू : सर्तकता ही बचाव, ऐसे रखें अपना और अपनों का ख्याल

ऐसे करें बचाव

- भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें

- सामने वाला छींक रहा हो तो कम से कम एक मीटर की दूरी बना लें

- खुद अगर छींकें तो मुंह पर रुमाल रख लें

- बाहर से घर आने पर पहले साबुन से हाथ धोएं

- बाहर रहने पर चेहरे पर हाथ न लगाएं

- नमस्ते करें, हाथ न मिलाएं

- स्वाइन फ्लू का टीका लगवाएं

- जुकाम में सांस की दिक्कत बढ़ने पर डाक्टर को दिखाएं

ये भी पढ़ें...महामारी का रूप ले लिया है स्वाइन फ्लू और डेंगू, मुश्किल में जान



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story