TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मच गया हड़कंप: सरकार 50 हजार कर्मियों को करेगी बर्खास्त, हड़ताल पड़ेगी महंगी  

मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे पर बैठक बुलाई और साफ अल्टीमेटम दिया कि अगर निश्चित समय के अंदर, हड़ताल करने वाले कर्मचारी वापस नहीं आए तो उन्हें नौकरी पर नहीं माना जाएगा । सरकार ने अभी भी कर्मचारियों को 15 दिन का समय दिया है, इसी बीच विचार किया जाएगा कि इन्हें वापस नौकरी पर लेना है या नहीं ।

SK Gautam
Published on: 19 July 2023 1:38 PM IST
मच गया हड़कंप: सरकार 50 हजार कर्मियों को करेगी बर्खास्त, हड़ताल पड़ेगी महंगी   
X

तेलंगाना: इस बार दशहरे के त्यौहार में तेलंगाना राज्य में बस हड़ताल आम आदमी के लिए आफत बन गयी है । राज्य सरकार के खिलाफ तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (TSRTC) के करीब 50 हजार कर्मचारियों ने हड़ताल कर दिया है । मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कर्मचारियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है ।

तेलंगाना सरकार ने लिया ये फैसला

मुख्यमंत्री ने उन सभी कर्मचारियों को दोबारा नौकरी पर ना लेने का ऐलान कर दिया है । राज्य सरकार के इस फैसले से पूरे तेलंगाना में हड़कंप-सा मच गया है और इस मुड़े को लेकर राजनीतिक बवाल भी शुरू हो गया है ।

ये भी देखें : ‘राम-राम’ ना दो युवकों ने फाड़ दिए महिला के कपड़े, भीड़ ने पीटा

शुक्रवार की रात से राज्य सरकार परिवहन के करीब 50 हजार कर्मचारी अपनी मांगों के लिए हड़ताल पर बैठ गए थे । हड़ताल की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हुई, लेकिन सरकार इनकी मांगों के आगे नहीं झुकी ।

कर्मचारियों को 15 दिन का समय दिया

रविवार को मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे पर बैठक बुलाई और साफ अल्टीमेटम दिया कि अगर निश्चित समय के अंदर, हड़ताल करने वाले कर्मचारी वापस नहीं आए तो उन्हें नौकरी पर नहीं माना जाएगा । सरकार ने अभी भी कर्मचारियों को 15 दिन का समय दिया है, इसी बीच विचार किया जाएगा कि इन्हें वापस नौकरी पर लेना है या नहीं ।

मुख्यमंत्री के इस आदेश के बाद राज्य में बीजेपी और कांग्रेस सरकार का विरोध कर रही हैं और बस कर्मचारियों को बर्खास्त किए जाने वाले फैसले को वापस करने की बात कह रही हैं ।

ये भी देखें : स्मार्टफोन से कम प्यारी थी मां, नाबालिग ने कर दी दर्दनाक हत्या

त्योहारी सीजन में बढ़ गई परेशानी

हड़ताल की वजह से सैकड़ों यात्री बस स्टेशनों में फंस गए हैं । 10,000 से अधिक बसें बस डिपो में ही रहने के कारण दशहरा और बतुकम्मा त्योहार के लिए घर जा रहे यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है । अधिकारी 2100 बसों को किराए पर लेकर अस्थायी चालकों और अन्य श्रमिकों को तैनात कर बस सेवा को जैसे-तैसे संचालित कर रहे हैं, सेवा में कुछ स्कूली बसों को भी लगाया गया है ।

ये भी देखें : दशहरा विशेष: यहां मुस्लिम कारीगर बनाते हैं दशानन का पुतला

क्या हैं मांगें?

इन कर्मचारियों की मांग थी कि उनका सरकारी सिस्टम में विलय किया जाए । इसके अलावा वेतन पुनरीक्षण, नौकरी की सुरक्षा, बकाया राशि का भुगतान और रिक्तियों को सरकार की तरफ से भरा जाए । संगठन के अनुसार काम कर रहे 50 फीसदी से ज्यादा लोग अनुबंध के आधार पर कार्यरत हैं, इन्हें पक्का किया जाए । इसके अलावा बसों की संख्या भी बढ़ाई जाए ।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story