×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

गर्मियों मे ठंडक देने वाला एसी बन रहा मौत का कारण, बरते यें सावधानियां

गर्मी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। एसी ठीक करवा लेते हैं। गैस कॉइलिंग चेक करवा लेते हैं, अब जरूरत महसूस होने लगी है।

Vidushi Mishra
Published on: 6 May 2019 12:06 PM IST
गर्मियों मे ठंडक देने वाला एसी बन रहा मौत का कारण, बरते यें सावधानियां
X

नई दिल्ली: गर्मी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। एसी ठीक करवा लेते हैं। गैस कॉइलिंग चेक करवा लेते हैं, अब जरूरत महसूस होने लगी है।

शायद कुछ ऐसा ही सोचकर गुरुग्राम के सेक्टर-92 के सेरा हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले वासु ने एसी रिपेयर करने के लिए उन दो लोगों को बुलाया होगा।

वे दो लोग अब इस दुनिया में नहीं रहे, उनकी मौत हो चुकी है।यह मामला गुरुग्राम के सेक्टर 10ए के पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया गया है।

यह भी देखें... भारत सरकार ओडिशा को देगी 1000 करोड़ : प्रधानमंत्री मोदी

सेक्टर 10ए के पुलिस स्टेशन के एसएचओ संजय यादव बताते हैं कि गैस भरने के दौरान एसी का कंप्रेसर ब्लास्ट कर गया और उनकी मौत हो गई।

जिस घर में वो एसी ठीक करने आए थे, उस घर के मालिक वासु को भी गहरी चोटें आई हैं और वो अस्पताल में भर्ती हैं।

पुलिस मामले की जांच कर रही है, दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम हो गया है, उनके शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं और जिस ऐप कंपनी से ये दोनों मृतक आए थे।

उस कंपनी के सीईओ समेत दो अन्य लोगों पर आईपीसी की धारा 304, 337 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कुछ मीडिया में जो खबरें आई हैं। उनमें कहा गया है कि काम करने आए ये दोनों ही लोग अनुभवी नहीं थे और ये हादसा इसी वजह से हुआ।

यह भी देखें... लोकसभा चुनाव पांचवां चरण, दिग्गज नेताओं ने किया मतदान

हालांकि कंपनी ने अपनी ओर से ऐसा कोई भी बयान नहीं दिया है, पर ये जरूर कहा है कि वो मृतकों के परिवार के साथ पूरी संवेदना रखते हैं।

सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट (CSE) में प्रोग्राम मैनेजर अविकल सोमवंशी ने इस बारे में बात की।

अविकल कहते हैं, "खतरा तो हर चीज में बना रहता है लेकिन ये जरूर है कि अगर सावधानी बरती जाती तो शायद ऐसा नहीं होता।"

अविकल कहते हैं सबसे पहले तो ये समझना जरूरी है कि कंप्रेसर खराब क्यों होते हैं क्योंकि अगर अच्छी कंपनी का एसी खरीदा गया है तो उसे चार-पांच साल तक रिपेयर कराने की जरूरत नहीं पड़ती, लेकिन यह बहुत हद तक इस बात पर भी निर्भर करता है कि कंप्रेसर लगा कहां है।

यह भी देखें... चुनाव आयोग ने रमजान के कारण मतदान का समय पहले करने की अर्जी खारिज की

"अगर कंप्रेसर ऐसी जगह जगह लगा है जहां जहरीली गैसें ज्यादा हैं तो कंप्रेसर जल्दी खराब हो जाएगा। ऐसे में कंप्रेसर की दिशा का हमेशा ध्यान रखना चाहिए।"

लेकिन अगर आप एसी रिपेयर करवा रहे हैं तो कुछ बातों को ज़हन में रखना बेहद जरूरी है।

1.जब भी मैकेनिक को बुलाएं, उसकी परख जरूर करें। अकुशल मैकेनिक से काम कराने से बचें। जब वो आए तो उससे सारी जानकारी लें, उसका अनुभव जांच लें और ये भी तय कर लें कि उसने जहां से प्रशिक्षण लिया है वो मान्यता प्राप्त संस्थान हो।

2.मैकेनिक के पास सारे संसाधन हों, ये सुनिश्चित करना बहुत जरूरी है। सुरक्षा के लिहाज से और काम करने के लिहाज से।

3.जहां पर भी एसी के रिपेयरिंग और गैस-फिलिंग का काम हो रहा हो, वो जगह बंद कमरा न हो। खुली जगह पर ही ये कम करना सुरक्षित रहेगा।

यह भी देखें... कॉमेडियन भारती सिंह ने प्रेंग्नेट होने के सवाल पर दिया ये जवाब!

4.जिस समय एसी रिपयरिंग का काम हो रहा हो उस समय बहुत अधिक भीड़ न करें। खासतौर पर बच्चों को तो दूर ही रखें।

5.एक ओर जहां एसी रिपेयरिंग के दौरान कुछ सावधानियां रखना बहुत जरूरी है, वहीं खरीदते वक्त भी कुछ बातें ध्यान में रहनी चाहिए।

6.अगर बहुत जरूरी न हो तो विंडो एसी को ही प्राथमिकता दें, क्योंकि विंडो एसी की देखरेख, स्प्लिट की तुलना में आसान होती है।

7.जब भी एसी खरीदें तो किसी मानक कंपनी से ही खरीदें ताकि एसी जब भी खराब हो कंपनी से संपर्क किया जा सके। मानक कंपनियां वॉरंटी भी देती हैं जिससे अच्छी सर्विसिंग की गारंटी हो जाती है।

8.एसी में जो गैस भरी जाती है उसकी क्वालिटी भी कंपनी-कंपनी पर निर्भर करती है, तो पर्याप्त जांच-पड़ताल के बाद ही एसी खरीदें।

कई बार एसी से रिसने वाली गैस भी मौत का कारण बन सकती है। यूं तो इस गैस की कोई गंध नहीं होती है। लेकिन इसके बावजूद भी गैस लीक इन कुछ वजहों से होती है, जिस पर ध्यान रखकर इसका पता लगाया जा सकता है।

यह भी देखें... डोनाल्ड ट्रम्प बोले ‘‘हिंसा समाप्त’’ करे और शांति की दिशा में काम करे

1.जिन कॉइल्स में गैस दौड़ती है, वो सही से काम करें।

2.पुराने एसी की ट्यूब में लगी जंग।

3.अगर एसी अच्छे से ठंडा नहीं कर रहा हो।

4.घर में AC लगा है तो इन बातों का रखें ख्याल।

5.हर सीजन में सर्विस करवाएं।

6.दिन में एक बार कमरे की खिड़कियां-दरवाजे खोल दें।

7.सर्विस किसी भरोसेमंद, सर्टिफाइड मैकेनिक से करवाएं।

8.गैस की क्वालिटी का ध्यान रखें।

9.गलत गैस डालने से भी दिक्कत होती है।

10.सारे वक्त कमरे, खिड़कियों को बंद न रखें ताकि प्रदूषित हवा निकल सके।

यह भी देखें... दूकानदार ने लगाया सेल्समैन पर गबन का आरोप जानिए क्या है मामला

पलंग या सोफे पर बैठकर टीवी देखते हुए अक्सर आप एसी का रिमोट उठाकर तापमान 16 या 18 तक ले आते हैं।

CSE की मानें तो ऐसा करना आपकी सेहत पर असर डाल सकता है।

घरों या दफ्तरों में एसी का तापमान 25-26 डिग्री सेल्सियस ही रखना चाहिए। दिन के मुकाबले रात में तापमान कम रखा जा सकता है। ऐसा करने से सेहत भी ठीक रहेगी और बिजली का बिल भी कम आएगा।

लेकिन अगर आप एसी का तापमान इससे कम रखेंगे तो एलर्जी या सिरदर्द शुरू हो सकता है। बुजुर्गों और बच्चों की इम्युनिटी सिस्टम कमजोर होता है, ऐसे में एसी का तापमान सेट करते वक्त इसका ख्याल रखना होगा।

यह भी देखें... तृणमूल छोड़ने वाले नेताओं को सीएम ममता बनर्जी ने दी ये सलाह

इसके जवाब में CSE के प्रोग्राम मैनेजर कहते हैं, ''अगर आपके घर अच्छे से बने हैं, बाहर की गर्मी अंदर नहीं आ रही है तो आप एक बार एसी चालू करके कमरा ठंडा होने पर बंद कर सकते हैं।

एक बात कही जाती है कि अगर आप 24 घंटे एसी में रहेंगे तो आपकी इम्युनिटी कम हो सकती है। आपका कमरा अगर पूरी तरह बंद है तो एक वक्त के बाद उसमें ऑक्सीजन की कमी हो जाएगी। ये जरूरी है, कि कहीं न कहीं से ताजा हवा अंदर आए।''

पर्यावरण विशेषज्ञ इस बात पर जोर देते हैं, कि भारत जैसी जलवायु वाले देश में में एसी का तापमान 26 डिग्री सेल्सियल रखा जाना चाहिए।



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story