×

अभी-अभी खतरनाक आतंकी हुआ ढ़ेर, सेना ने किया ये हाल

महामारी के जंजाल से पहले ही देश बुरी तरह से जुझ रहा है, ऐसे में आंतकवादी भी मौके का फायदा उठाने से बाज नहीं आ रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में बुधवार यानी 8 अप्रैल को आतंकियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हो गई।

Vidushi Mishra
Published on: 8 April 2020 6:29 PM IST
अभी-अभी खतरनाक आतंकी हुआ ढ़ेर, सेना ने किया ये हाल
X

नई दिल्ली: महामारी के जंजाल से पहले ही देश बुरी तरह से जुझ रहा है, ऐसे में आंतकवादी भी मौके का फायदा उठाने से बाज नहीं आ रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में बुधवार यानी 8 अप्रैल को आतंकियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हो गई। इस कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकी मारा गया। जिसका नाम सजाद नवाब डार बताया जा रहा है। हालांकि मुठभेड़ अभी जारी है।

ये भी पढ़ेंःपुलिसकर्मियों को CM योगी ने दी बड़ी सौगात, मिलेगा 50 लाख रुपए का इंश्योरेंस

जम्मू और कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। 2-3 आतंकियों के घिरे होने की सूचना है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। इसके साथ ही सर्च ऑपरेशन चल रहा है। खुफिया एजेंसियों को बारामुला जिले के सोपोर के गुलबद इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली।

जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया। ऑपरेशन को 22 राष्ट्रीय राइफल्स, सोपोर पुलिस और 179 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल अंजाम दे रहे हैं।

आपको बता दें कि इसके पहले मंगलवार को CRPF पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें एक जवान शहीद हो गया था। उसके बाद से सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन चला कर आतंकियों की तलाश में थे।

ये भी पढ़ें... भारत के लिए अच्छी खबर: कोरोना वायरस से नहीं होगा ज्यादा नुकसान, शोधकर्ताओं का दावा

यहां अनंतनाग जिले में मंगलवार को आतंकियों ने सुरक्षा बलों के गश्ती दल पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस आतंकी हमले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान शहीद हो गया और एक अन्य घायल हो गया।

CRPF के गश्ती दल पर एक ग्रेनेड फेंका

स्थानीय अधिकारियों ने जानकारी दी है कि बिजबेहरा में हुई इस घटना में हेड कांस्टेबल शिवलाल नीतम शहीद हो गये। येे भी बताया गया कि एक आतंकवादी ने CRPF के गश्ती दल पर एक ग्रेनेड फेंक दिया। घायल जवानों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। जहां नीतम को मृत घोषित कर दिया गया। आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। जहां देश एक तरफ कोरोना वायरस से लड़ रही है, वहीं देश के जवान के लिए ये आतंकवादी बड़ी चुनौती बने हुए हैं।

ये भी पढ़ें... बड़ी खबर: मशहूर गायिका का निधन, 14 हजार पार मरने वालों का आंकड़ा



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story