TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

रेलवे की एक और बड़ी कामयाबी, अब पटरी पर दौड़ेगी 180 प्रति घंटे से

पीयूष गोयल ने ट्वीट का लिखा है कि नए डिजाइन के विस्टाडोम टूरिस्ट कोच 180 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ने में सक्षम हैं। इसके साथ इस ट्रेन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है।

Newstrack
Published on: 29 Dec 2020 7:05 PM IST
रेलवे की एक और बड़ी कामयाबी, अब पटरी पर दौड़ेगी 180 प्रति घंटे से
X
रेलवे की एक और बड़ी कामयाबी, अब पटरी पर दौड़ेगी 180 प्रति घंटे से photos (social media)

नई दिल्ली : इंडियन रेलवे ने साल के खत्म होते एक और कामयाबी हासिल कर ली है। आपको बता दें कि 2020 के खत्म होने से ठीक पहले विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ाई गई है। इस बात की जानकारी रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर दी है। ये ट्रेन खासतौर पर विस्टाडोम टूरिस्ट कोच से बनाई गई है। इस ट्रेन की स्पीड काफी तेज है। इसके साथ इस ट्रेन का परीक्षण भी पूरा कर लिया गया है।

रेल मंत्री ने किया ट्वीट

पीयूष गोयल ने ट्वीट का लिखा है कि नए डिजाइन के विस्टाडोम टूरिस्ट कोच 180 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ने में सक्षम हैं। इसके साथ इस ट्रेन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस ट्रेन से कोच यात्रियों के लिए यात्रा को यादगार बनाए और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। आपको बता दें कि यह ट्रेन स्पीड के मामले में ट्रेन वन्दे भारत एक्सप्रेस के बराबर होगी।

ट्रायल के दौरान 180 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड

आपको बता दें कि यह ट्रेन ट्रायल के दौरान 180 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की स्पीड पर भागी थी। इस विस्टाडोम ट्रेन की अधिकतम स्पीड 220 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है। इससे पहले भारतीय खिलाडियों पर टैल्गो ट्रेन 180 किलोमीटर स्पीड से दौड़ी थी। लेकिन वह स्पेन की ट्रेन थी। इसके अलावा यह ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस दिल्ली से झांसी के बीच अधिकतम 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से यात्रा करती है।

ये भी पढ़ें:सरकार का बड़ा ऐलान: अब कोरोना के नए स्ट्रेन से न डरें आप, जानें वैक्सीन के बारे में

coach train

रेल मंत्रालय ने कही यह बात

भारतीय रेल मंत्रालय ने साल के आखिरी महीने में यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। यह विस्टाडोम कोच ट्रेन को लेकर रेल मंत्रालय में काफी उत्साह भरा हुआ है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस ट्रेन के बारे में खुलासा किया है। इसके साथ इस ट्रेन के फायदों को भी बताया है। रेलवे का यह मानना है कि इस ट्रेन की तस्वीर हमारे यात्रियों को बेहद पसंद आएंगी। इस कोच ट्रेन में हर तरह के यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें: सस्ता LPG Cylinder: पेटीएम से बुक करें उठायें फायदा, यहां जानें पूरी डिटेल

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story