×

बड़ा हादसा: खरीदारी करने के दौरान हुआ जोरदार धमाका, मच गई अफरा-तफरी

दरअसल शहर के मोहल्ला भजन का बाग निवासी मनोज पुत्र सतीश कुमार ने एसके गारमेंट्स के नाम से पुरानी सब्जी मंडी में दुकान खोल रखी है। दिवाली की वजह से दुकान के अंदर काफी भीड़ थी।

Newstrack
Published on: 14 Nov 2020 10:22 AM GMT
बड़ा हादसा: खरीदारी करने के दौरान हुआ जोरदार धमाका, मच गई अफरा-तफरी
X
बिजली विभाग ने उसकी दुकान के पास से ही 11 हजार केवी की लाइन बिछाई है। दुकान की जड़ में ही बिजली का खंभा भी लगा हुआ है। उसमें अक्सर करंट आता रहता है।

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पुरानी सब्जी मंडी में लोग दीवाली की खरीददारी में मस्त थे तभी वहां पर काफी तेज धमाका हुआ।

लोगों ने दुकानों से बाहर निकलकर देखा तो एक तीन मंजिला कपड़ों के शोरूम की इमारत खिसकी हुई दिखाई दी। शोरूम की बिल्डिंग आगे की तरफ झुक गई है तथा उसमें ऊपर से नीचे तक लंबी दरार पड़ चुकी है।

बिल्डिंग को इस हद तक नुकसान पहुंचा है कि अब वह किसी भी समय भर भराकर गिर सकती है। इमारत के झुकने से बाजार में अफरा तफरी मच गई।

लोगों की उसकी सूचना पुलिस, दमकल व बिजली विभाग को दी। जिसके बाद से बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। बाजार में दाखिल होने वाले रास्ते को तीनों तरफ से बंद कर दिया गया है।

SK Garments बड़ा हादसा: खरीदारी करने के दौरान हुआ जोरदार धमाका, इमारत को पहुंचा नुकसान (फोटो:सोशल मीडिया)

ये भी पढ़ें: बिकरू कांडः SSP अनंत देव निलंबित, दिनेश पी को नोटिस, SIT रिपोर्ट पर एक्शन

क्या है ये पूरा मामला

दरअसल शहर के मोहल्ला भजन का बाग निवासी मनोज पुत्र सतीश कुमार ने एसके गारमेंट्स के नाम से पुरानी सब्जी मंडी में दुकान खोल रखी है। दिवाली की वजह से दुकान के अंदर काफी भीड़ थी।

अचानक सुबह करीब 11 बजे जब ग्राहक दुकान में कपड़े खरीद रहे थे। उसी वक्त एसके गारमेंट्स के भीतर खरीददारी कर रहे लोगों व दुकानदार को तेज धमाके की आवाज सुनाई पड़ी। उन्हें लगा कि भूकंप आ गया है। सभी भागकर शोरूम से बाहर सड़क पर आ गए।

जब उन्होंने बाहर का नजारा देखा तो दंग रह गये। शो रूम की बिल्डिंग आगे की तरफ झुकी हुई थी। बिल्डिंग के पिछला हिस्सा आगे की तरफ खिसक चुका था। बिल्डिंग को झुकते हुए देख बाजार में भगदड़ मच गई।

आसपास के दुकानदार भी अपनी दुकानों को छोड़कर भाग गए। घटना के बारे में तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने मुख्य बाजार की तरफ से, भाड़ावास गेट की तरफ से तथा सर्राफा बाजार की तरफ से आने वाले रास्तों को पूरी तरह से सील कर दिया।

ये भी पढ़ें: नीतीश का बड़ा हमलाः चिराग पर कार्रवाई की बीजेपी को चुनौती

SK Garments बड़ा हादसा: खरीदारी करने के दौरान हुआ जोरदार धमाका, इमारत को पहुंचा नुकसान (फोटो:सोशल मीडिया)

बाजार में मची भगदड़, रास्ते को किया गया ब्लॉक

आसपास की सभी दुकानों को बंद कराया गया। दमकल विभाग को भी बुलाया गया। गनीमत ये रही कि किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। अगर अगर बिल्डिंग गिर जाती तो बहुत से लोगों की जान जा सकती थी और एक बड़ी तबाही हो सकती थी।

वहीं शो रूम के मालिक मनोज कुमार ने बताया कि दस साल पूर्व ही उसने अपनी यह दुकान खोली थी। बिजली विभाग ने उसकी दुकान के पास से ही 11 हजार केवी की लाइन बिछाई है। दुकान की जड़ में ही बिजली का खंभा भी लगा हुआ है। उसमें अक्सर करंट आता रहता है।

शनिवार को भी उन्हें करंट जैसा आभास हुआ जिसके बाद ही बिल्डिंग खिसक गई। उसने बिजली विभाग को ही इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है।

ये भी पढ़ें: दिवाली पर योगी जंगल में करेंगे मंगलः तीन घंटे वनटांगियों के बीच होंगे खास

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें

Newstrack

Newstrack

Next Story