तीन आतंकी ढेर: सेना का ताबड़तोड़ एनकाउंटर, नहीं बचेंगे दहशतगर्द

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि यह संयुक्त ऑपरेशन अवंतीपोरा के त्राल में शुक्रवार को चलाया गया। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच अभी भी मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम यह एनकाउंटर चल रहा है।

Dharmendra kumar
Published on: 29 Jan 2021 1:09 PM GMT
तीन आतंकी ढेर: सेना का ताबड़तोड़ एनकाउंटर, नहीं बचेंगे दहशतगर्द
X
सुरक्षाबलों ने जिन आतंकियों को ढेर किया फिलहाल उनकी पहचान नहीं हो पाई है। वह किस आतंकी संगठन से जुड़े, यह भी पता नहीं चल सका है।

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रही है। आए दिन सेना आतंकियों को मौत के घाट उतार रही है। एक बार फिर सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है और तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने त्राल में तीन आतंकवादियों को मार गिराया है।

सुरक्षाबलों ने जिन आतंकियों को ढेर किया फिलहाल उनकी पहचान नहीं हो पाई है। वह किस आतंकी संगठन से जुड़े, यह भी पता नहीं चल सका है। सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि आतंकियों की पहचान होते ही इस बारे में जानकारी दी जाएगी।

अभी चल रही मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि यह संयुक्त ऑपरेशन अवंतीपोरा के त्राल में शुक्रवार को चलाया गया। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच अभी भी मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम यह एनकाउंटर चल रहा है। सुरक्षाबलों की सर्तकता की वजह से आतंकियों की साजिश हर बार नाकाम हो रही है।

ये भी पढ़ें...एक ही परिवार की 4 युवतियों के साथ रेप, दरिंदगी की दास्तान सुनकर कांप उठेगी रूह

Security Forces

आतंकियों की शिनाख्त जारी

पुलिस का कहना है कि सुरक्षाबलों को त्राल में कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने आंतकियों के खिलाफ यहां सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। फिलहाल, मारे गए आतंकियों की अभी शिनाख्त की जा रही है।

ये भी पढ़ें...Delhi पुलिस की अपील: ट्रैक्टर परेड हिंसा पर बड़ी खबर, लोगों से मांगे सबूत

सुरक्षाबलों को त्राल के मंदोरा इलाके में कुछ आतंकियों की छिपे होनी सूचना मिली थी जिसके बाद भारतीय सेना, पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया। घिरता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने पहले आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन आतंकियों ने फायरिंग बंद नहीं की। इसके बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला और तीन आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया।

ये भी पढ़ें...40 सेकेंड में आंदोलन शुरू: राकेश टिकैत ने किसानों से कही ये बात, आखिर क्यों?

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story