×

आज रात आठ बजे होगा बड़ा एलान, तैयार रहिये इस बड़ी खबर को सुनने के लिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार रात आठ बजे देशवासियों को संबोधित करने जा रहे हैं। समझा जा रहा है कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा की इस घड़ी में रोजमर्रा की कमाई पर अपनी जिंदगी बसर करने वाले दिहाड़ी मजदूरों, कामगारों, रेहड़ी लगाने वालों के लिए किसी बड़े पैकेज का एलान कर सकते हैं। पीएम मोदी इस दौरान कोरोना वायरस पर कुछ अहम जानकारियां भी साझा करेंगे।

राम केवी
Published on: 24 March 2020 11:26 AM GMT
आज रात आठ बजे होगा बड़ा एलान, तैयार रहिये इस बड़ी खबर को सुनने के लिए
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार रात आठ बजे देशवासियों को संबोधित करने जा रहे हैं। समझा जा रहा है कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा की इस घड़ी में रोजमर्रा की कमाई पर अपनी जिंदगी बसर करने वाले दिहाड़ी मजदूरों, कामगारों, रेहड़ी लगाने वालों के लिए किसी बड़े पैकेज का एलान कर सकते हैं। पीएम मोदी इस दौरान कोरोना वायरस पर कुछ अहम जानकारियां भी साझा करेंगे।

इस बात की भी संभावना है कि प्रधानमंत्री कोरोना आपदा कोष में दान करने वाले लोगों को आयकर में 80जी के तहत छूट का एलान कर दें। ये भी फैसला हो सकता है कि कंपनियों द्वारा दान की जाने वाली धनराशि सीएसआर फंड में मानी जाए।

इस बीच वर्ष 2018-19 के लिए आयकर रिटर्न भरने की तारीख 30 जून तक के लिए बढ़ा दी गई है, रिटर्न देरी से भरने पर 12 फ़ीसदी के बजाय 9 फ़ीसदी ब्याज ही लगेगा, टीडीएस देर से जमा करने पर भी 18 फ़ीसदी के बजाय 9 फ़ीसदी ही ब्याज लगेगा।

मार्च-अप्रैल मई महीने के लिए जीएसटी फाइलिंग की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। जीएसटी फाइलिंग की तारीख भी 30 जून तक बढ़ाई गई है।

महत्वपूर्ण बातें

खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह 11 बजे अंग्रेजी और हिंदी में ट्वीट किए. उन्होंने लिखा, 'वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा. आज, 24 मार्च रात 8 बजे देश को संबोधित करूंगा.'

इसे भी पढ़ें

पीएम मोदी आज फिर करेंगे देश को संबोधित, कोरोना पर होगी बात

कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए पीएम मोदी ने इससे पहले रविवार को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था, जिसे देशवासियों का जबर्दस्त समर्थन मिला था और शाम 5 बजे लोगों ने घंटे शंख व थाली बजाकर कोरोना वायरस के खिलाफ संघर्ष में जुटे लोगों का आभार जताया था।

इसे भी पढ़ें

कोरोना संकट: सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, की ये बड़ी मांग

इसके अलावा, पीएम मोदी ने इस महामारी का अर्थव्यवस्था पर भी व्यापक प्रभाव का जिक्र किया था। उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में कोविड-19 इकोनॉमिक टास्क फोर्स के गठन के फैसले की जानकारी दी थी।

राम केवी

राम केवी

Next Story