TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

त्राल मुठभेड़: कश्मीर के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू लगा

दक्षिण कश्मीर में त्राल के एक गांव में दो आतंकवादी मुठभेड़ में मारे गए लेकिन उनकी पहचान की पुष्टि अभी नहीं की गई है। मूसा के परिवार ने पुष्टि की है कि वह मुठभेड़ स्थल पर मौजूद था।

Roshni Khan
Published on: 24 May 2019 12:02 PM IST
त्राल मुठभेड़: कश्मीर के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू लगा
X

श्रीनगर: त्राल में अलकायदा की कश्मीर इकाई अंसार गज़वत उल हिन्द के तथाकथित प्रमुख जाकिर मूसा के मुठभेड़ में मारे जाने की खबरों के मद्देनजर कश्मीर के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को कर्फ्यू लगा दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को मुठभेड़ के बाद कश्मीर के कुछ हिस्सों में एहतियातन कर्फ्यू लगा दिया गया है और शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं।

ये भी देंखे:प्रचंड जीत के बाद आडवाणी और जोशी से मिले PM मोदी और अमित शाह

उन्होंने बताया कि इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं।

ऐसा माना जा रहा है कि मूसा सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया है।

दक्षिण कश्मीर में त्राल के एक गांव में दो आतंकवादी मुठभेड़ में मारे गए लेकिन उनकी पहचान की पुष्टि अभी नहीं की गई है। मूसा के परिवार ने पुष्टि की है कि वह मुठभेड़ स्थल पर मौजूद था।

मूसा की मौत की खबर के बाद शोपियां, पुलवामा, अवंतिपोरा और श्रीनगर में मूसा के समर्थन में प्रदर्शन हुए थे और लोगों ने मूसा के समर्थन में नारेबाजी की थी।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया था कि सुरक्षा बलों ने विशेष खुफिया सूचना मिलने के बाद ददसारा में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी की थी और जब आतंकवादियों ने बच कर भागने की कोशिश की तो मुठभेड़ शुरू हो गई।

ये भी देंखे:भाजपा की जीत से शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजारों में तेजी

अधिकारियों ने बताया था कि घटनास्थल से कोई फरार होकर न पाए इसलिए अतिरिक्त सुरक्षाबल मुठभेड़ स्थल पर भेज दिए गए हैं।

जम्मू कश्मीर पुलिस ने बृहस्पतिवार को पुलवामा, अवंतिपोरा, श्रीनगर, अनंतनाग और बडगाम के कुछ इलाकों में प्रतिबंधों की एहतियातन घोषणा की थी।

अधिकारियों ने बताया कि जुमे की नमाज में लोगों के एकत्र होने के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया।

(भाषा)



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story