×

संतो की हत्या का सच: पहले डॉक्टरों के साथ हुआ था ऐसा, टूट पड़ी थी भीड़

लॉकडाउन में मॉब लिंचिंग की वारदात को लेकर उद्धव सरकार पर भाजपा बेहद व्याकुल है। ऐसे में महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार, इस वारदात के पीछे कोई मजहबी रंग नहीं हैं।

Vidushi Mishra
Published on: 20 April 2020 7:50 AM GMT
संतो की हत्या का सच: पहले डॉक्टरों के साथ हुआ था ऐसा, टूट पड़ी थी भीड़
X
संतो की हत्या का सच: पहले डॉक्टरों के साथ हुआ था ऐसा, टूट पड़ी थी भिड़

नई दिल्ली। नृशंस वारदात बीते रविवार को महाराष्ट्र के पालघर में लॉकडाउन के दौरान हुई। पालघर में दो साधुओं और उनके ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। लॉकडाउन में मॉब लिंचिंग की वारदात को लेकर उद्धव सरकार पर भाजपा बेहद व्याकुल है। ऐसे में महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार, इस वारदात के पीछे कोई मजहबी रंग नहीं हैं। चोर-डाकू समझकर ग्रामीणों ने दो साधु समेत तीन लोगों को मार डाला। मॉब लिंचिंग की ऐसी वारदात जिसमें सिर्फ गलतफहमी का शिकार होने पर 5 लोंगों ने अपनी जान गंवा दी।

ये भी पढ़ें...नहीं बचेंगे संतों के हत्यारे, एक्शन में ये दोनो मुख्यमंत्री

ग्रामीणों ने शक के आधार पर हमला किया

मॉब लिंचिंग की ये घटना पालघर जिले में हुई है, वहां लॉकडाउन के बाद से लोग दिन-रात लगातार खुद पहरेदारी कर रहे हैं। इलाके में चोर, डाकुओं के घूमने की अफवाह थी। बीते गुरुवार को भी मॉब लिचिंग के घटनास्थल से 30 किलोमीटर दूर एक गांव में ग्रामीणों ने शक के आधार पर कुछ लोगों पर हमला किया था।

स्थानीय पुलिस के अनुसार, साधुओं की मॉब लिंचिंग से तीन दिन पहले एक डॉक्टर और तीन पुलिसवालों के साथ थाने के असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर आनंद काले पर ग्रामीणों ने चोर-डाकू समझ कर हमला बोल दिया था। इन लोगों को पुलिस की टीम ने बचा लिया था।

अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की

लेकिन इसके बाद पुलिस की ओर से लोगों से चोर और डाकुओं को लेकर उड़ी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की गई थी। इस बीच 16-17 अप्रैल की दरमियानी रात को दो साधु अपनी कार से एक गांव में पहुंच गए।

वहीं महाराष्ट्र सरकार का कहना कि, ग्रामीणों ने शक के आधार पर दोनों साधुओं और उनके ड्राइवर को मार डाला। ग्रामीणों ने उन लोगों को चोर-डाकू समझ लिया था।

ये भी पढ़ें...एम्स में इस सीनियर डॉक्टर ने की आत्महत्या की कोशिश, वजह जान चौंक जाएंगे

और तीन लोगों की मौत

पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा, 'मॉब लिंचिंग की जो घटना हुई है, वहां पर तीन लोग बिना इजाजत के बाहर के स्टेट में जा रहे थे।

उन्होंने मेन रोड से ना जाकर ग्रामीण सड़क से जाने की कोशिश की, वहीं पर उनको पकड़ा गया। गांव वालों को लगा कि शायद चोरी करने आए हैं, इसकी वजह से हमला हुआ है और तीन लोगों की मौत हुई।'

ऐसे में पालघर पुलिस को शक है कि चूंकि ये लोग मुख्य सड़क से ना जाकर ग्रामीण रास्ते से जा रहे थे, इसलिए अफवाह की वजह से गांव के लोगों ने उन्हें डाकू समझ लिया होगा।

लगभग 200 ग्रामीणों की भीड़ ने पहले उनकी गाड़ी पर पथराव किया और फिर गाड़ी से खींचकर उन्हें पीटना शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें...जालिम कोरोना: 9 दिन की मासूम की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, ऐसे फैला संक्रमण

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पथराव के दौरान ही ड्राइवर ने किसी तरह पुलिस को मामले की जानकारी दे दी थी, लेकिन हिंसक भीड़ के आगे पुलिस भी बेबस नजर आई। कासा थाने के पुलिसवालों के अलावा इस हमले में जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी समेत पांच पुलिसवाले भी जख्मी हुए हैं।

मॉब लिंचिंग की ये घटना बेहद भयावह है। जिसमें पुलिस वालों को भी नहीं बक्शा गया। इस तरह से गलतफहमी में लोगों की जान ले लेना कहां का न्याय है।

ये भी पढ़ें...गुजरात की हालत खराब: कोरोना के कहर से कांपे लोग, एक दिन में 108 केस

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story