×

अभी-अभी फिर दहकी दिल्ली: भीषण आग की चपेट में दो फैक्ट्रियां, रेस्क्यू जारी

नरेला के इस इंडस्ट्रीयल इलाके में दो फैक्टरियों में आग लग गई है। एक फैक्ट्री में आग पर काबू लगभग पा लिया गया है, मगर दूसरी फैक्ट्री में अब भी आग बुझाने का काम जारी है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।

Shivakant Shukla
Published on: 24 Dec 2019 10:38 AM IST
अभी-अभी फिर दहकी दिल्ली: भीषण आग की चपेट में दो फैक्ट्रियां, रेस्क्यू जारी
X

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां बाहरी दिल्ली के नरेला में एक फुटवेयर की फैक्ट्री में भीषण आग लगी है। जानकारी के अनुसार आग ने दो फैक्ट्रियों को अपनी चपेट में ले लिया।

हालांकि मौके पर दमकल विभाग की 20 गाड़ियां पहुंच गई हैं। आग बुझाने की कोशिश जारी है। फैक्ट्री में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया, जिसमें एक दमकल कर्मी घायल हो गया। इसके अलावा नरेला की एक और फैक्ट्री में आग लगी है।

ये भी पढ़ें—झारखंड के होने वाले सीएम की पत्नी करती है ये काम, पिता रह चुके तीन बार मुख्यमंत्री

दो फैक्टरियों में लगी आग

नरेला के इस इंडस्ट्रीयल इलाके में दो फैक्टरियों में आग लग गई है। एक फैक्ट्री में आग पर काबू लगभग पा लिया गया है, मगर दूसरी फैक्ट्री में अब भी आग बुझाने का काम जारी है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।

इसके पहले लगी आग में 9 की हुई थी मौत

गौरतलब है कि इससे पहले रविवार रात को दिल्ली के किराड़ी में एक कपड़े के गोदाम में आग लगी थी जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। इस आग में 10 लोगों को बचाया गया और मृतकों में दो वरिष्ठ नागरिक और चार बच्चे शामिल हैं। आग लगने के कारण की जांच चल रही है। बताया जा रहा है कि गोदाम में कोई सुरक्षा उपकरण नहीं था।

ये भी पढ़ें—जियो का ‘2020 Happy New Year’ ऑफर: मिलेगा इतना कुछ, जल्दी देखें यहां

बताते चलें कि अभी कुछ दिन पहले दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में एक घर में आग लगने का मामला सामने आया था। आग इतनी भयानक लगी कि पूरे घर को ही अपनी चपेट में ले लिया था। इस आग में तीन बुजुर्ग महिलाओं की मौत हो गई थी। इसके पहले 8 दिसंबर को राजधानी दिल्ली के रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी में भीषण आग लगी थी। इस आग में 43 लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story