×

दो और किसानों की मौत: आंदोलन के दौरान तोड़ा दम, बढ़ रही मरने वालों की संख्या

कैथल के जुलाना खेड़ा के रहने वाले 75 वर्षीय बुजुर्ग किसान दिलीप सिंह को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इसके बाद किसान को रोहतक के पीजीआई में भर्ती किया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Dharmendra kumar
Published on: 3 Feb 2021 10:36 AM IST
दो और किसानों की मौत: आंदोलन के दौरान तोड़ा दम, बढ़ रही मरने वालों की संख्या
X
देश के कई राज्यों में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। दिल्ली, यूपी हरियाणा समेत कई राज्यों में बारिश हुई है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में परिवर्तन हुआ है।

नई दिल्ली: दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है। अब इस बीच प्रदर्शन में शामिल दो और किसाओं की मौत हो गई है। इन दो किसानों की मौत टीकरी बॉर्डर पर हुई है। मरने वालों किसानों में एक किसान हरियाणा के कैथल का रहने वाला था और दूसरा युवा किसान पंजाब के संगरूर का। कैथल के रहने वाले बुजुर्ग की किसान की मौत अज्ञात वाहन की चपेट में आने हो गई, तो वहीं पंजाब निवासी युवा किसान की मौत हार्टअटैक से होने की बात कही जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, कैथल के जुलाना खेड़ा के रहने वाले 75 वर्षीय बुजुर्ग किसान दिलीप सिंह को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इसके बाद किसान को रोहतक के पीजीआई में भर्ती किया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

टिकरी बॉर्डर पर 25 से ज्यादा किसानों की मौत

मरन वाले में दूसरा युवक किसान पंजाब के संगरूर जिले के गांव रामपुर छैना का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि 29 वर्षीय किसान संदीप की हार्टअटैक से मौत होने की आशंका है। बता दें कि टिकरी बॉर्डर पर अबतक 25 से ज्यादा किसानों की जान जा चुकी है।

ये भी पढ़ें...किसान आंदोलन पर NDA कमजोर: BJP को फिर झटका: अब इस दिग्गज का इस्तीफा

Farmers Protest

पुलिस परिजनों का इंतजार कर रही है जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराएगी। कैथल जिले का रहने वाला बुजुर्ग किसान दिलीप सिंह दो महीने से बहादुरगढ़ बाइपास पर किसान रैली में शामिल था। सौमवरा को शौंच जाते समय किसी अज्ञात वाहन टक्कर मार दिया। इसके बाद उसे रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई है।

29 वर्षीय संदीप पंजाब के रामपुर छैना गांव का रहने वाला था। मृतक किसान संदीप आंदोलन में शामिल था। उसकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है, लेकिन असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगी।

ये भी पढ़ें...40 लाख ट्रैक्टर के साथ फिर रैली: राकेश टिकैत की चेतावनी, सावधान हो जाए सरकार

किसानों की सरकार को चेतावनी

राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ 40 लाख ट्रैक्टरों के साथ किसान रैली निकालेंग। भाकियू नेता ने कहा कि सरकार को किसानों की मांग माननी चाहिए। गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड में हिंसा के बाद पुलिस ने सख्त कदम उठाए थे। इसके बाद से किसान आंदोलन और तेज हो गया है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story