×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बाल-बाल बचे दो IPS: हर तरफ बस दहक रही रही आग, घटना देख कांप उठा हर कोई

रविवार को सतकोसिया ईको रिट्रीट कैंप में बने अस्थायी कैनवास कॉटेज में रहने वाले दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी जहां रूके हुए थे, वहां आग लग गई। परिवहन आयुक्त संजीव पांडा और उनकी आईपीएस अधिकारी पत्नी संतोष बाला (गृह विभाग की विशेष सचिव), ईको-रिट्रीट साइट पर तीन कॉटेज में से एक में ठहरे हुए थे जिनमें आग लगी थी।

Vidushi Mishra
Published on: 28 Feb 2021 5:41 PM IST
बाल-बाल बचे दो IPS: हर तरफ बस दहक रही रही आग, घटना देख कांप उठा हर कोई
X
हादसों की वजह से दमकल कर्मियों और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग की लपटों को बुझाया। हालांकि तबतक तीन कॉटेज पूरी तरह से जल चुके थे।

नई दिल्ली। ओडिशा के कटक जिले के बालिपुट के नजदीक दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की जान बाल-बाल बची है। रविवार को सतकोसिया ईको रिट्रीट कैंप में बने अस्थायी कैनवास कॉटेज में रहने वाले दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी जहां रूके हुए थे, वहां आग लग गई। परिवहन आयुक्त संजीव पांडा और उनकी आईपीएस अधिकारी पत्नी संतोष बाला (गृह विभाग की विशेष सचिव), ईको-रिट्रीट साइट पर तीन कॉटेज में से एक में ठहरे हुए थे जिनमें आग लगी थी। पांडा ने ट्वीट कर कहा कि आग सुबह पांच बजे लगी।

ये भी पढ़ें...मिल गए 98 साल के ‘चने बेचने वाले बाबा’, Newstrack को सुनाई अपनी दर्दभरी दास्तां

शॉर्ट सर्किट के कारण लगी

इस बारे में उन्होंने कहा कि वह और उनकी पत्नी सुरक्षित हैं। तीन कॉटेज आग की चपेट में आए हैं। ऐसे में पांडा ने आग का वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, 'भगवान की कृपा से, मैं और संतोष बच गए है। हमें किसी तरह की चोट नहीं आई है।

ऐसे में बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण 28 फरवरी को सुबह पांच बजे सतकोसिया ईको रिट्रीट में हमारे कॉटेज में आग लग गई थी। तीन कॉटेज जल गए और किसी को कोई चोट नहीं आई है।



हादसों की वजह से दमकल कर्मियों और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग की लपटों को बुझाया। हालांकि तबतक तीन कॉटेज पूरी तरह से जल चुके थे। आग के असल कारणों का अभी पता नहीं चला है हालाकिं माना जा रहा है कि आग बिजली की आपूर्ति में या कॉटेज में लगे एसी में हुए शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है।

ये भी पढ़ें...भारतीय रेलवे- परिवर्तन के सही मार्ग पर

घटनास्थल का दौरा किया

ओडिशा के पर्यटन विभाग ने पुष्टि की कि घटना में किसी को चोट नहीं आई है और न ही मौत हुई है। इस पर विभाग ने एक ट्वीट कर कहा, 'पर्यटकों की सुरक्षा सर्वोपरि है और भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे।' बीजद के बडंबा से विधायक देबी मिश्रा ने घटनास्थल का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया।

आपको बता दें कि सतकोसिया ईको रिट्रीट कैंप को ओडिशा पर्यटन विभाग द्वारा कटक जिले के अतागढ़ उपमंडल के तहत नरसिंहपुर में बालिपुट में महानदी नदी के तट पर पिछले साल 29 दिसंबर को कोविड-19 के बाद पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया था।

ये भी पढ़ें...पुलिस का चला एक्शन वाला डंडा, 24 घंटे में 45 अपराधियों को किया गिरफ्तार



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story