Rahul Gandhi: जर्मनी के दखल पर भड़की बीजेपी, दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर किरेन रिजिजू ने कहा- 'थैंक्यू राहुल गांधी'
BJP vs Congress on Rahul Gandhi: केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा, 'भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप के लिए विदेशी शक्तियों को आमंत्रित करने के लिए राहुल गांधी को धन्यवाद।'

BJP vs Congress on Rahul Gandhi : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को सूरत कोर्ट से सजा मिलने के बाद उनकी लोकसभा सदस्यता ख़त्म कर दी गई। राहुल गांधी विवाद (Rahul Gandhi Disqualification) पर अब जर्मनी की तरफ से प्रतिक्रिया आई है। जिसके लिए कांग्रेस के सीनियर लीडर दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने जर्मनी को धन्यवाद कहा। वहीं, केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू (Union Law Minister Kiren Rijiju) ने इस पर पलटवार किया। रिजिजू ने दिग्विजय के ट्वीट का स्क्रीनशॉट लिया। उन पर निशाना साधा।
क्या कहा जर्मनी ने?
जर्मनी (Germany on Rahul Gandhi Disqualification) ने राहुल गांधी विवाद पर कहा कि, 'वो इस मामले पर नजर रख रहा है।' इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को एक ट्वीट किया। उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी के उत्पीड़न के माध्यम से भारत में लोकतंत्र के साथ समझौता किया जा रहा है। इस मुद्दे पर ध्यान देने के लिए जर्मनी सरकार का धन्यवाद।'
Thank you Germany Foreign Affairs Ministry and Richard Walker @rbsw for taking note of how the Democracy is being compromised in India through persecution of @RahulGandhi https://t.co/CNy6fPkBi3
Also Read
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 30, 2023
किरेन रिजिजू- अब भारत विदेशी प्रभाव बर्दाश्त नहीं करेगा
दिग्विजय सिंह इसी ट्वीट पर किरेन रिजिजू ने पलटवार करते हुए राहुल गांधी पर हमला बोला। रिजिजू ने ट्वीट किया, 'भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप के लिए विदेशी शक्तियों को आमंत्रित करने के लिए राहुल गांधी को धन्यवाद। ध्यान रहे कि विदेशी हस्तक्षेप भारतीय न्यायपालिका को प्रभावित नहीं कर सकता। भारत अब 'विदेशी प्रभाव' को और बर्दाश्त नहीं करेगा, क्योंकि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।'
राहुल विवाद पर क्या कहा जर्मनी ने?Thank you Rahul Gandhi for inviting foreign powers for interference into India’s internal matters. Remember, Indian Judiciary can't be influenced by foreign interference. India won't tolerate 'foreign influence' anymore because our Prime Minister is:- Shri @narendramodi Ji ?? pic.twitter.com/xHzGRzOYTz
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) March 30, 2023
आपको बता दें कि, राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता ख़त्म होने पर जर्मनी ने प्रतिक्रिया दी। जर्मनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा था, 'हम भारत में विपक्षी दल के नेता राहुल गांधी के खिलाफ आए कोर्ट के फैसले और उनकी संसद सदस्यता रद्द होने के मामले पर नजर बनाए हुए हैं। राहुल गांधी फैसले के खिलाफ अपील करने की स्थिति में हैं। अपील के बाद ही स्पष्ट होगा कि फैसला कायम रहेगा या नहीं। उनकी सांसदी रद्द करने का कोई आधार है या नहीं। जर्मनी ने कहा, हम उम्मीद करते हैं कि न्यायिक स्वतंत्रता और मौलिक लोकतांत्रिक सिद्धांतों का पालन किया जाएगा।'
अनुराग ठाकुर ने बताया देश का अपमान
-
Abhay mohan mishraStrictly implement the law states level ,& national level with no delay policy and also logical acceptance
-
MohanFor Nehru Gandhy family, invitation to foreigners for intervention is not knew,Nehru brought Kashmir issue to UN now his Mirjaffar descendents releat same.Sedition case must be initiated against Rahul Khan.