×

चार-हाथ पैर वाली बच्ची! देखकर हर किसी का खुला रह गया मुंह

दरअसल, इस बच्ची के दो नहीं बल्कि चार हाथ और चार पैर हैं, जो व्यक्ति इस नवजात को देख रहे हैं वो सभी इस बात से हैरान है कि ये संभव कैसे है। बता दें कि सोशल मीडिया पर इस बच्ची की वीडियो और तस्वीरें काफी वायरल हो रही है।

Harsh Pandey
Published on: 23 May 2023 11:48 PM IST
चार-हाथ पैर वाली बच्ची! देखकर हर किसी का खुला रह गया मुंह
X

नई दिल्ली: राजस्थान में एक अनोखे बच्चे ने जन्म लिया है। जिसने भी इस नवजात को देखा वह हैरान रह गया, बताया जा रहा है कि राजस्थान के टोंक जिले में एक ऐसे बच्ची ने जन्म लिया ​जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है।

यह भी पढ़ें. झुमका गिरा रे…. सुलझेगी कड़ी या बन जायेगी पहेली?

दरअसल, इस बच्ची के दो नहीं बल्कि चार हाथ और चार पैर हैं, जो व्यक्ति इस नवजात को देख रहे हैं वो सभी इस बात से हैरान है कि ये संभव कैसे है। बता दें कि सोशल मीडिया पर इस बच्ची की वीडियो और तस्वीरें काफी वायरल हो रही है।

यह भी पढ़ें. बेस्ट फ्रेंड बनेगी गर्लफ्रेंड! आज ही आजमाइये ये टिप्स

पूरा मामला राजस्थान के टोंक जिले से है, जहां दड़ावता गांव के रहने वाले राजूदेवी गुर्जर को शुक्रवार रात को प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद उसने एक बेटा व बेटी को जन्म दिया। लड़का तो समान्य पैदा हुई लेकिन बच्ची के धड़ से अर्द्धविकसित बालिका भ्रूण जुड़ा हुआ है, जिसके दो हाथ, दो पांव व अन्य अंग विकसित हैं।

डाक्टरों के अनुसार...

यह भी पढ़ें. होंठों की लाल लिपिस्टिक! लड़कियों के लिए है इतनी खास

डाक्टरों ने बताया कि महिला राजूदेवी के पेट में तीन भ्रूण पल रहे थे। उनमें से दो समान्य रहे जबकि तीसरा विकसित नहीं हो पाया। ऐसे में वह बालिका के शरीर के साथ कुछ इस तरह से जुड़ गया मानों उस बालिका के चार हाथ हो।

यह भी पढ़ें. होंठों का ये राज! मर्द हो तो जरूर जान लो, किताबों में भी नहीं ये ज्ञान

डाक्टरों के अनुसार यह मालपुरा का इस तरह का पहला मामला है। बच्ची की हालत नाजुक होने के कारण उसे जयपुर रैफर कर दिया गया है।

Harsh Pandey

Harsh Pandey

Next Story