TRENDING TAGS :
खुल रहे सिनेमा हाल: जारी हुई गाइडलाइन, हो जाएं मूवी देखने को तैयार
कोरोना संकट के बीच धीरे धीरे हटाए जा रहे प्रतिबंधों के तहत सरकार ने हाल ही में अनलॉक 5 का एलान किया। अनलॉक 5 में सबसे ज्यादा राहत मल्टीप्लेक्स और सिनेमाहॉल मालिकों को दिया गया है।
नई दिल्ली: देशभर में फैली महामारी की वजह से बंद चल रहे सिनेमा हॉल, नृत्य-गायन एवं मैजिक-शोज, थियेटर को लेकर बड़ी खबर आ रही है। केंद्र सरकार की अनलॉक 5 की गाइड लाइन के मुताबिक, देश में 15 अक्टूबर से सभी सिनेमा हॉल, मैजिक शो को खोलने की मंजूरी दे दी गयी है। ये सभी गाइडलाइन के तहत खोले जाएंगे। साथ ही इनमें 50 से ज्यादा लोगों को एक साथ शामिल नहीं होने दिया जाएगा।
15 अक्टूबर के बाद खुलेंगे सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल
कोरोना संकट के बीच धीरे धीरे हटाए जा रहे प्रतिबंधों के तहत सरकार ने हाल ही में अनलॉक 5 का एलान किया। अनलॉक 5 में सबसे ज्यादा राहत मल्टीप्लेक्स और सिनेमाहॉल मालिकों को दिया गया है। 15 अक्टूबर से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सिनेमाहॉल खोलने की इजाजत दे गई है।
ये भी पढ़ेंः WHO के उड़े होश: कोरोना हुआ भयानक, हर 10वां इंसान संक्रमित
ये है सिनेमाहॉल के लिए गाइडलाइन्स:
-हॉल में सिर्फ 50 प्रतिशत सीटों का ही इस्तेमाल होगा।
-एक सीट छोड़कर दूसरी सीट पर बैठना होगा।
-सभी को मास्क लगाना होगा।
-कोरोना पर एक मिनट की छोटी फ़िल्म को मूवी शुरू होने से पहले दिखाया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः अमीरों पर ज्यादा टैक्स: कोरोना का ऐसा असर, रईसों को लगेगा तगड़ा झटका
-शुरुआती दिनों में स्टाफ भी लगभग आधा रहेगा।
-पैकड फ़ूड दिया जाएगा।
-आरोग्य सेतू एप अनिवार्य नहीं होगा।
स्कूलों पर गाइडलाइन्स
इसके अलावा स्कूल और कोचिंग संस्थानों को खोलने को लेकर भी दिशा निर्देश जारी हो चुके हैं। केंद्र ने राज्य सरकारों को ये अधिकार दिया है कि वे राज्य के हालात के आधार पर स्कूलों के दोबारा खुलने पर फैसला लें। हलांकि 15 अक्टूबर से ग्रेड स्तर पर नियमों के अनुरूप स्कुल खुल सकते हैं। पर बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर अभिभावकों की मंजूरी अनिवार्य होगी। इस बार अटेंडेंस जरुरी नहीं होगी।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।