×

फिर गई मजदूरों की जान: 36 घटों में दूसरा बड़ा हादसा, इतनी मौतों से MP में हड़कंप

लॉकडाउन के बीच घर वापसी कर रहे मजदूरों के साथ हादसों का दौर जारी है। ताजा मामला मध्य प्रदेश के गुना का है, जहां शुक्रवार-शनिवार की रात भीषण सड़क हादसा हो गया।

Shivani Awasthi
Published on: 16 May 2020 3:00 AM GMT
फिर गई मजदूरों की जान: 36 घटों में दूसरा बड़ा हादसा, इतनी मौतों से MP में हड़कंप
X

भोपाल: मध्यप्रदेश के गुना जिले में दो दिनों में दूसरा सड़क हादसा हो गया, जिसमें यूपी के तीन मजदूरों की मौत हो गयी। ये मजदूर महाराष्ट्र से पिकअप पर सवार होकर घर वापसी कर रहे थे। इस दौरान एक ट्रक ने टक्कर से पिकअप पलट गयी। हादसे में 15 मजदूर घायल हो गए।

गुना में दूसरा सड़क हादसा :

लॉकडाउन के बीच घर वापसी कर रहे मजदूरों के साथ हादसों का दौर जारी है। ताजा मामला मध्य प्रदेश के गुना का है, जहां शुक्रवार-शनिवार की रात भीषण सड़क हादसा हो गया।

महाराष्ट्र से घर लौट रहे 3 श्रमिकों की मौत

दरअसल, महाराष्ट्र से मजदूरों से भरी पिकअप उत्तर प्रदेश के लिए निकली थी। इस दौरान गुना में तेज रफ़्तार आ रहे ट्रक ने ओवरटेक करने के चक्कर में पिकअप को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़बरदस्थ थी कि पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गयी। इसमें दबकर 3 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकी 15 मजदूर घायल हो गए।

ये भी पढ़ेंः UP में बिछी लाशें ही लाशें: दर्दनाक हादसे में 24 मजदूरों की मौत, हर तरफ हाहाकार

15 घायल, सभी यूपी के रहने वाले

इतना ही नहीं पिकअप को टक्क्र मारने वाला ट्रक ड्राइवर रुका नहीं बल्कि रफ्तार और तेज कर भागने का प्रयास करने लगा, लेकन इस दौरान वह दूसरे ट्रक से भिड़ गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृतक मजदूरों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ेंः उम्मीद के स्टेशन पर पहुंची स्पेशल ट्रेन…! सूरत में सरकार की मूरत बिगाड़ दिया दलालों ने

इसके पहले 9 मजदूरों की हुई थी मौत

गौरतलब है इसके पहले गुरूवार को भी गुना में भीषण हादसा हुआ था, जिसमें 9 मजदूरों की मौत हो गयी थी। इस हादसे में 55 मजदूर घालय हुए थे। ये मजदूर भी उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे, जो महाराष्ट्र से वापस अपने राज्य लौट रहे थे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story