×

तो इसलिए अमेरिका ने भारत से डील करने से किया इनकार

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत दौरे से ठीक पहले ऊंचे टैरिफ को लेकर शिकायत की है। उन्होंने कोलारेडो में हुई रैली में कहा- भारत अमेरिका को ऊंचे टैरिफ रेट के जरिए पिछले कुछ सालों से व्यापार में बड़ी चोट पहुंचा रहा है।

Aditya Mishra
Published on: 23 Feb 2020 3:28 PM IST
तो इसलिए अमेरिका ने भारत से डील करने से किया इनकार
X

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत दौरे से ठीक पहले ऊंचे टैरिफ को लेकर शिकायत की है। उन्होंने कोलारेडो में हुई रैली में कहा- भारत अमेरिका को ऊंचे टैरिफ रेट के जरिए पिछले कुछ सालों से व्यापार में बड़ी चोट पहुंचा रहा है।

उन्होंने अपने समर्थकों को कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी को पसंद करता हूं और इस दौरे पर हमारे बीच बिजनेस की बात होगी। हालांकि, उन्होंने साफ कर दिया कि दोनों देशों के बीच बातचीत में वे अमेरिका को पहले रखेंगे।

ट्रम्प 24 फरवरी को दो दिन के भारत दौरे पर आ रहे हैं। वह सबसे पहले अहमदाबाद पहुंचेंगे। इसके बाद उनका आगरा और दिल्ली में कार्यक्रम है। उनके साथ पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुश्नर भी होंगे।

ये भी पढ़ें...ट्रम्प का मोदी राग: व्हाइट हाउस से बांधे तारीफ के पुल, कहा…

होल्ड पर रखी डील

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत और अमेरिका के दोनों पक्षों ने ट्रंप के दौरे से पहले एक व्यापारिक सौदे के लिए भी काफी मेहनत की। दोनों पक्षों के बीच लगभग डील तय भी हो गई थी लेकिन अमेरिकी अधिकारियों ने मेगा संधि की आवश्यकता का हवाला देते हुए आखिरी समय में अपने पांव पीछे खींच लिए और इसे होल्ड पर रख दिया। अमेरिका ने भारत को कहा कि वो एक बड़े व्यापारिक समझौते के लिए अभी थोड़ा इंतजार करेंगे।

सूत्रों के मुताबिक दोनों तरफ से कई क्षेत्रों में कम टैरिफ और बाजार में पहुंच प्रदान करने के लिए स्वीकार्य पैकेज के मुद्दे पर बात हुई। इसमें अमेरिका की मांग थी कि कुछ चिकित्सा उपकरणों पर मूल्य प्रतिबंधों में ढील दी जाए तो वहीं भारत की मांग थी कि अमेरिका वरीयता सामान्यीकरण प्रणाली (जीएसपी) को बहाल करे, जिसे उसने पिछले जून में वापस ले लिया था।

जीएसपी के तहत भारतीय निर्माताओं को अमेरिका में 3000 से ज्यादा चुनिंदा उत्पादों पर शुल्क मुक्त निर्यात (ड्यूटी फ्री एक्सपोर्ट) की अनुमति मिलती थी।

सूत्रों ने बताया कि दोनों पक्ष जब इस डील के काफी करीब थे, तभी अमेरिकी पक्ष ने कहा कि वे इसे रोकना चाहते हैं और बाद में इसके लिए आगे बढ़ना चाहते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि इसे और बड़ा बनाने चाहते हैं। इससे पहले अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत के उच्च टैरिफ के बारे में नाराजगी जाहिर की थी और कहा था कि अमेरिका और भारत एक बड़े सौदे पर हस्ताक्षर करने की योजना बना रहे हैं।

ट्रंप को पसंद आई ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’, तेजी से अब हो रही चर्चा

व्यापार और आर्थिक संबंध महत्वपूर्ण

इस बीच अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'भारत के साथ व्यापार और आर्थिक संबंध अमेरिका के लिए महत्वपूर्ण हैं और मुझे लगता है कि अमेरिका का बाजार भारत सरकार के लिए महत्वपूर्ण है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि सही संतुलन बने। हम बहुत सारी चिंताओं को दूर करना चाहते हैं और हम अभी तक वहां नहीं पहुंचे हैं। हम इन चिंताओं के बारे में प्रधानमंत्री के साथ चर्चा करेंगे और यात्रा से परे चर्चा जारी रखेंगे। '

भारत दौरे को लेकर ट्रंप ने कही ये चौंकाने वाली बात, पीएम मोदी का भी लिया नाम

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story