×

इस बैंक के ATM से नहीं निकाल पाएंगे 2000 रुपये के नोट, वजह जान चौंक जायेंगे

बहुत जल्द अब आपको एटीएम में 2,000 रुपये के नोट नहीं मिलेंगे। फिलहाल एक ही बैंक ने ऐसा करने का फैसला लिया है। इंडियन बैंक ने फैसला किया है कि वो अपने एटीएम में 2,000 रुपये के नोट नहीं डालेगी।

Aditya Mishra
Published on: 24 Feb 2020 11:51 AM GMT
इस बैंक के ATM से नहीं निकाल पाएंगे 2000 रुपये के नोट, वजह जान चौंक जायेंगे
X

नई दिल्ली: बहुत जल्द अब आपको एटीएम में 2,000 रुपये के नोट नहीं मिलेंगे। फिलहाल एक ही बैंक ने ऐसा करने का फैसला लिया है। इंडियन बैंक ने फैसला किया है कि वो अपने एटीएम में 2,000 रुपये के नोट नहीं डालेगी। इस संबंध में बैंक ने अपने सभी ब्रांच को जानकारी दे दिया है। इंडियन बैंक ने यह फैसला अपने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया हैं।

क्या है वजह

इंडियन बैंक के अधिकारी के अनुसार बैंक के एटीएम से पैसे निकालने के बाद ग्राहक बैंक की शाखा में आकर 2000 रुपये के नोटों को कम राशि वाले नोटों से बदलने की गुजारिश करते हैं। इससे बैंक और ग्राहक दोनों को असुविधा होती है।

इसी असुविधा से बचने के लिए इंडियन बैंक ने अपने एटीएम में 2000 रुपये के और नोट न डालने का फैसला किया है। बता दें कि 2016 में हुई नोटबंदी में 500 और 1000 रुपये के नोट बंद किये गये थे। 500 रुपये की जगह नया 500 रुपये का ही नोट लाया गया, मगर 1000 रुपये की जगह सरकार ने 2000 रुपये का नोट शुरू किया था।

कोर्ट का अहम फैसला: बैंक,पैनकार्ड या जमीन के कागज, नहीं होंगे नागरिकता का प्रमाण

कब से नहीं मिलेंगे 2000 रुपये के नोट

ध्यान रहे कि यह फैसला सिर्फ इंडियन बैंक का है। बाकी बैंकों ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। जहां इंडियन बैंक का सवाल है तो बैंक के मुताबिक 1 मार्च के बाद एटीएम में बचे 2,000 रुपये के करेंसी नोटों को निकाल लिया जाएगा। यानी इंडियन बैंक के एटीएम में 29 फरवरी तक ही 2000 रुपये के नोट मिलेंगे।

बैंक जाते होंगे लेकिन नहीं जानते होंगे मुद्दे की ये इतनी बड़ी बात

इलाहाबाद बैंक का होना है विलय

जानकारी के लिए बता दें कि सरकार के एक प्रस्ताव के अनुसार इलाहाबाद बैंक का विलय इंडियन बैंक में होना है। फिलहाल इलाहाबाद बैंक के एटीएम में आपको 2000 रुपये के नोट मिलते रह सकते हैं। इंडियन बैंक ने साफ किया है कि इलाहाबाद बैंक के एटीएम में 2000 रुपये के नोटों पर कोई फैसला विलय प्रक्रिया पूरी होने के बाद लिया जायेगा।

NDMC के 200 सदस्यों का बैंक अकाउंट हैक कर उड़ा ले गए लाखों रुपये: कर्मचारी संगठन

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story