×

बड़ा भयानक उत्तराखंड का हादसा: रोज मिल रही लाश, सुरंग से निकाले पांच नए शव

उत्तराखंड में सात फरवरी को आयी सैलाब में जानमाल की कापी क्षति हुई है। चमोली की ऋषिगंगा घाटी में आई तबाही से अब तक 50 लाशें बरामद कर लिया गया है। जबकि 162 अन्य अभी भी लापता हैं। इन लापता लोगों में तपोवन सुरंग में फंसे लोग भी शामिल हैं।

SK Gautam
Published on: 14 Feb 2021 6:14 PM IST
बड़ा भयानक उत्तराखंड का हादसा: रोज मिल रही लाश, सुरंग से निकाले पांच नए शव
X
बड़ा भयानक उत्तराखंड का हादसा: रोज मिल रही लाश, सुरंग से निकाले पांच नए शव

नई दिल्लीः उत्तराखंड में रोज नए लाशें मिल रही हैं अब तक मरने वालों की संख्या 50 के पार पहुंच गई है। चमोली आपदा के बाद लोगो को बचाने के लिए अभी भी राहत और बचाव कार्य जारी है आप को बता दें कि इस सैलाब के बाद रोज लाशे बरामद हो रही है। आज यानि रविवार के दिन नयी 12 लाश बरामद किया गया है। जिसमें दो शव कि पहचान हो चुकी है। तपोवन सुरंग में अभी भी रेस्कयू जारी है ताजा आंकड़ा के अनुसार आज 5 सुरंग से पांच और शव बरामद किया गया है। जहां लापता लोगों की खोज जारी है।

50 शव बरामद

उत्तराखंड में सात फरवरी को आयी सैलाब में जानमाल की कापी क्षति हुई है। चमोली की ऋषिगंगा घाटी में आई तबाही से अब तक 50 लाशें बरामद कर लिया गया है। जबकि 162 अन्य अभी भी लापता हैं। इन लापता लोगों में तपोवन सुरंग में फंसे लोग भी शामिल हैं।

Uttarakhand accident-2

अब तक 130 मीटर तक हो चुकी है सुरंग की खुदाई

उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि सुरंग से आज सुबह मिले दो शवों बरामद किए गए है। आप को बता दे कि इस आपदा के बाद से रात भर की खुदाई चल रही है टीमें 130 मीटर तक पहुंच गई हैं और जल्द ही अगली सुरंग तक पहुंचने के लिए प्रक्रिया को तेज करने की कोशिश की जा रही है। आप को बता दे कि अब तक 50 शव बरामद किए जा चुके हैं।

ये भी देखें: Newstrack की खबर का असरः अवैध निर्माण से हटा ‘योगी सेना’ का बोर्ड, हुई कर्रवाई

Uttarakhand accident-3

11 लाशों की हो चुकी है शिनाख्त

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि बचाव अभियान के लिए जरूरी सभी संसाधन और यांत्रिक उपकरण परियोजना स्थल पर उपलब्ध है। डीजीपी ने सुरंग के अंदर की परिस्थितियों का जिक्र करते हुए कहा हम एक समय पर कुछ मशीनों के जरिए एक ही कार्य कर सकते हैं। इसको तैयार रखना होगा, क्योंकि हमारी रणनीति 24 घंटे अभियान जारी रखने की है। आप को बाद दें कि मृतकों में 11 की पहचान की जा चुकी है। आपदा से प्रभावित इलाकों से शवों के 18 हिस्से भी बरामद किए गए हैं।

ये भी देखें: पुलवामा हमला: उस मंजर को याद कर भीम सिंह को नहीं आती है नींद, चला रहे थे बस

रिपोर्ट- श्वेता पांडेय

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story