×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

रेलवे ने निकाली इन पदों पर भर्तियां, करें तुरंत यहां अप्लाई

अगर कर रहें हैं आप रेलवे में अप्लाई, तो आपके लिए एक अच्छी खबर लाए हैं। रेलवे व्हीiल फैक्टरी ने 10वीं पास प्रत्याशियों के लिए ट्रेड अपरेंटिस की सीटों पर नौकरियां निकाली हैं।

Roshni Khan
Published on: 23 Oct 2019 10:31 AM IST
रेलवे ने निकाली इन पदों पर भर्तियां, करें तुरंत यहां अप्लाई
X

RWF Recruitment 2019: अगर कर रहें हैं आप रेलवे में अप्लाई, तो आपके लिए एक अच्छी खबर लाए हैं। रेलवे व्हीiल फैक्टरी ने 10वीं पास प्रत्याशियों के लिए ट्रेड अपरेंटिस की सीटों पर नौकरियां निकाली हैं। अगर आप इच्छुक और योग्य प्रत्याशी हैं तो 15 नवंबर 2019 या उससे पहले निर्धारित फॉर्मेट के जरिए इन सीटों पर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 192 ट्रेड अपरेंटिस की सीटों पर जॉब दी जाएगी।

ये भी देखें:कठुआ रेप केस में नया ट्विस्ट, कोर्ट ने लिया ये बड़ा फैसला

Railways

जरूरी तारीख

नोटिफिकेशन की तारीख - 17 अक्टूबर 2019

आवेदन की आखि‍री तारीख - 15 नवम्बर 2019

पदों का वर्णन :

  1. अधिसूचना की तारीख-22 अक्टूबर 2019
  2. फॉर्म सब्मिट करने की आखरी तारीख-15 नवम्बर 2019शहर बेंगलुरु
  3. राज्य कर्नाटक
  4. देश भारत
  5. शैक्षिसब क योग्यता अन्य योग्यताएं , सेकेंडरी
  6. फंक्शनल एडमिनिस्ट्रेशन

jobs

ये भी देखें:कठुआ रेप केस में नया ट्विस्ट, कोर्ट ने लिया ये बड़ा फैसला

वैकेंसी डिटेल :

कुल पद - 192

  • फिटर - 85 पद
  • मशीनिस्ट - 31 पद
  • मशीनिस्ट (मोटर वाहन) - 8 पद
  • ट्यूनर - 5 पद
  • CNG प्रोग्रामिंग कम ऑपरेटर - 23 पद
  • इलेक्ट्रीशियन - 18 पद
  • इलेक्ट्रोनिक मकैनिक - 22 पद

jobs

ये भी देखें:बेशर्म पाक नही आ रहा बाज, गोलाबारी में 1 जवान शहीद, भारत का मुंहतोड़ जवाब

ट्रेड अपरेंटिस पद, योग्यता

शैक्षिक योग्यता

प्रत्याशी किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास हो साथ ही प्रत्याशी के पास संबंधित विषय में नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) से नेशनल ट्रेड अपरेंटिस सर्टिफिकेट हो।

आयु सीमा

प्रत्याशी की उम्र 15 से 21 साल तक होनी चाहिए वहीं आरक्षित वर्ग के प्रत्याशियों को सरकारी नियमों के मुताबिक आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

वेतन

फिटर, मशीनिस्ट, मशीनिस्ट (मोटर वाहन), ट्यूनर,इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रोनिक मैकेनिक के पदों पर नियुक्त किए जाने वाले उम्मीदवारों को 10,899 और CNG प्रोग्रामिंग कम ऑपरेटर के पदों पर 12,261 रुपए प्रति वेतन दिया जाएगा।

सलेक्शन प्रक्रिया

ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर नियुक्ति इंटरव्यू के आधार पर होगी।

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक प्रत्याशी दस्ता वेज के साथ वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी कार्मिक विभाग, रेल पहिया कारखाना, येलहंका, बेंगलुरु- 560064 पर 15 नवंबर 2019 को या उससे पहले आवेदन भेज सकते हैं।

रेलवे में VRS लेने वाले कर्मचारियों के बच्चों की नौकरियों पर लगी रोक

ये भी देखें:कमलेश हत्याकांड: आरोपियों को लाया जाएगा लखनऊ, यूपी पुलिस गुजरात रवाना

एप्लिकेशन फीस

जनरल और OBC प्रत्याशियों के लिए एप्लिकेशन फीस 100 रुपए है, वहीं SC/ST/दिव्यांग/ महिला प्रत्याशियों से कोई फीस नहीं ली जाएगी। अधिक जानकारी के लिए प्रत्याशी रेल व्हीमल फैक्टरी की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story