TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

माता वैष्णों देवी का प्रसाद: अब आपके घर पर पहुंचेगा, बस करना होगा ये काम

माता वैष्णो देवी के भक्त भी इस वैश्विक महामारी से प्रभावित हुए है। भक्तों की इन्हीं समस्याओं को देखते हुए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड और डाक विभाग ने हाथ मिलाया है। दोनों के बीच हुए करार के मुताबिक डाक विभाग देश भर में माता के भक्तों के घर माता का प्रसाद पहुंचाएगा।

Newstrack
Published on: 3 Sept 2020 7:28 PM IST
माता वैष्णों देवी का प्रसाद: अब आपके घर पर पहुंचेगा, बस करना होगा ये काम
X
माता वैष्णो देवी का प्रसाद: अब आपके घर पर पहुंचेगा, बस करना होगा ये काम

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के कारण ने ऐसा तांडव मचाया कि लोग विमार हो रहे और अपनी जान गंवा रहे है। वहीं दूसरी तरफ इस दौरान अपने पूज्य देवी-देवताओं से भी दूर हो गए। ऐसे में इस संकट में लोग अध्यात्मिक रूप से अलग-थलग पड़ गए और लोग बुरी तरह से प्रभावित हुए। साल में हज़ारों-लाखों की संख्या में माता वैष्णो देवी का दर्शन करने वाले भक्त माता के दरबार नहीं पहुंच पाने से निराश थे।

भक्तों के घर तक पहुंचेगा माता का प्रसाद

माता वैष्णो देवी के भक्त भी इस वैश्विक महामारी से प्रभावित हुए है। भक्तों की इन्हीं समस्याओं को देखते हुए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड और डाक विभाग ने हाथ मिलाया है। दोनों के बीच हुए करार के मुताबिक डाक विभाग देश भर में माता के भक्तों के घर माता का प्रसाद पहुंचाएगा।

इस वेबसाइट और नंबर पर संपर्क करना पड़ेगा

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने माता के तीन तरह का प्रसाद तैयार किया है। जिसे डाक विभाग भक्तों तक पहुंचाएगा। प्रसाद की बुकिंग के लिए भक्तों को श्राइन बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट www.maavaishnodevi.org या 9906019475 मोबाइल नंबर पर संपर्क करना होगा। जिसमें प्रसाद का प्रकार और मात्रा की जानकारी देनी होगी।

mata vaishno devi

ये भी देखें: भारत ने दी चीन को चेतावनी, कहा- सीमा पर शांति के लिए गंभीरता से काम करे

भक्त, माता वैष्णो देवी की का दर्शन नहीं कर पा रहे हैं

भक्तों तक माता का आशीर्वाद के रूप में प्रसाद पहुंचाने के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार और जम्मू-कश्मीर पोस्टल सेवा के निदेशक गौरव श्रीवास्तव ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया है। आपको बता दें कि कोविड 19 और इसकी वजह से हुए लॉकडाउन के बाद 16 अगस्त से माता के दरबार को भक्तों के लिए खोल दिया गया है। हालांकि सीमित पैसेंजर ट्रेन और बस सेवा की वजह से भक्त माता का दरबार नहीं पहुंच पा रहे हैं।

हवन- पूजा में ऑनलाइन शामिल होने की भी शुरुआत हो चुकी है

श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं के लिए उनकी गैरमौजूदगी में भवन स्थित यज्ञ शाला में हवन- पूजा में ऑनलाइन शामिल होने की भी शुरुआत की थी। बोर्ड ने कहा कि यातायात के साधन खुलने के बाद अब वैष्णो देवी आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

ये भी देखें: नाची सपना चौधरी: ठुमकों पर घायल हुआ पूरा देश, सोशल मीडिया पर छाया नया गाना



\
Newstrack

Newstrack

Next Story