×

मूसलाधार बारिश का अलर्ट: इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल, पड़ेगी कड़ाके की ठंड

मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर सक्रिय हो गया है। इस कारण दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में बारिश हो रही है। आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना है। इसकी वजह ठंड और बढ़ेगी। यूपी और हरियाणा समेत कई इलाकों में बारिश होगी।

Dharmendra kumar
Published on: 3 Jan 2021 3:21 AM GMT
मूसलाधार बारिश का अलर्ट: इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल, पड़ेगी कड़ाके की ठंड
X
दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश हुई है जिसके मौसम बदल गया है। देश की राजधानी के अधिकतर इलाकों में गरज के साथ तेज बारिश जारी है।

नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड के बीच दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश हुई है जिसके मौसम बदल गया है। देश की राजधानी के अधिकतर इलाकों में गरज के साथ तेज बारिश जारी है। इसके साथ ही मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में 3 जनवरी को बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने बताया है कि राजगढ़, अलवर, दौसा, सोनीपत, दादरी, नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़, बदायूं, मोदीनगर, मथुरा, हाथरस, जिंद, पानीपत, करनाल समेत कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा है कि खुर्जा, एटा, किशनगंज, अमरोहा, मुरादाबाद, चंदौसी, आगरा, मथुरा, नोएडा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में शीतलहर के बीच ज्यादातर इलाकों में बारिश हुई है, तो वहीं पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी हो रही है। हिमाचल प्रदेश के केलांग में तापमान शून्य से नीचे 7.3 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंच है।

ये भी पढ़ें...कुलगाम में धमाका! लश्कर के आतंकियों की बड़ी साजिश, सेना ने की ऐसे फेल

Heavy Rain

शीतलहर की चपेट में यूपी

उत्तर प्रदेश में अधिकतर इलाकों में भीषण ठंड पड़ रही है और शीतलहर चल रही है। मौसम विभाग ने बताया है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में 3 जनवरी को गरज के साथ बारिश हो सकती है, तो वहीं 4-5 जनवरी को घने कोहरा छाया रह सकता है।

ये भी पढ़ें...हिल उठा गुजरात: गैस सिलेंडर से युवक ने ली जान, कार के दरवाजे पर लिखा सच

हिमाचल प्रदेश में येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी होने की संभावना जताई है जिसके लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। शिमला के मौसम केंद्र ने 3 से 5 जनवरी के बीच राज्य के मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है, तो वहीं मध्यम एवं ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के साथ बर्फबारी का अनुमान जताया है।

ये भी पढ़ें...26 जनवरी को हल्लाबोल: किसानो ने सरकार को दी चेतावनी, किया ये बड़ा एलान

मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर सक्रिय हो गया है। इस कारण दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में बारिश हो रही है। आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना है। इसकी वजह ठंड और बढ़ेगी। यूपी और हरियाणा समेत कई इलाकों में बारिश होगी।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story