×

मौसम विभाग का अलर्ट, इन राज्यों में 4, 5, 6 और 7 मार्च को होगी बारिश-पड़ेंगे ओले

पश्चिमी विक्षोभ की वजह से जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड पांच और छह मार्च को बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

Dharmendra kumar
Published on: 3 March 2021 7:24 PM IST
मौसम विभाग का अलर्ट, इन राज्यों में 4, 5, 6 और 7 मार्च को होगी बारिश-पड़ेंगे ओले
X
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों मे तेज हवाएं चलने की संभावना है।

नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में एक बार फिर मौसम बदलने जा रहा है। दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा में अभी गर्मी ने लोगों हालत खराब कर दी है। अब इस बीच मौसम विभाग ने बताया है कि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है।

पश्चिमी विक्षोभ की वजह से जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड पांच और छह मार्च को बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

बिजली चमकने और आंधी का अनुमान

मौसम विभाग ने बताया है कि 6-7 मार्च को पंजाब में हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा 7 मार्च को हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है व ओले पड़ सकते हैं जबकि सात मार्च को हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिम उत्तर प्रदेश में बिजली चमकने और आंधी का अनुमान जताया है।

ये भी पढ़ें...अरबपति बना हिमाचल का बेटा, अमेरिका में बनाई खुद की कंपनी, आज इतने नंबर पर

Rainfall

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों मे तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग के मुतबाकि, 48 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर के कई इलाकों में गरज के साथ बारिश हो सकती है और बर्फबारी हो सकती है। 7 मार्च को सबसे खराब मौसम रहेगा और जम्मू कश्मीर से लेकर उत्तराखंड तक हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

ये भी पढ़ें...बम से अलर्ट 4 फ्लाइट्स: एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी, बोला- बचा सकते हो तो बचा लो

इन राज्यों में बारिश

मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि कई राज्यों बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और असम में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। उत्तराखंड मौसम विभाग ने बताया है कि चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में अगले 4 दिनों तक हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। छह मार्च को राज्य में आकाशीय बिजली के गिरने और ओलावृष्टि की संभावना जताई है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story