TRENDING TAGS :
अलर्ट जारी: तेज आंधी और तूफान के साथ हो सकती है बारिश, इन राज्यों में चेतावनी
राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में बुधवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभवाना है। मौसम विभाग ने तेज आंधी-तूफान के साथ भारी ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली में धूल भरी आंधी आ सकती है।
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में बुधवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभवाना है। मौसम विभाग ने तेज आंधी-तूफान के साथ भारी ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली में धूल भरी आंधी आ सकती है और बारिश हो सकती है। बारिश के साथ ही बिजली भी कड़क सकती है। अगले 24 घंटों में देश के कई राज्यों में तेज तूफाने के साथ बारिश हो सकती है। राजस्थान में सुबह से ही तेज हवाएं चल रही हैं।
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तामपान 26 डिग्री रह सकता है। इसके सात ही दिल्ली एनसीआर में तेज हवा चल सकती और गुरुवार को भी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में आंधी-पानी की आशंका जाहिर की है। प्रदेश में तूफान और बिजली की गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें...शर्मनाक: अस्पतालों के चक्कर काटता रहा परिवार, 2 साल की मासूम की हो गई मौत
आने वाले 24 घंटों में पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में धूल भरी आंधी और तेज तूफान के साथ बारिश हो सकती है, तो वहीं बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इन राज्यों के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें...आखिर वो जीत ही गई: 113 साल की महिला ने दी कोरोना को मात, ऐसी है कहानी
दरअसल, मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ की वजह से देखने को मिला है। इसी विक्षोभ की वजह से मई में भी जगह जगह इतनी बारिश हो रही है। उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ से आंधी-तूफान के साथ बारिश हो रही है। पूर्वी और दक्षिणी भारत में भी आंधी आने से तापमान सामान्य से नीचे जा पहुंचा है। इस हफ्ते के अंत तक एक और विक्षोभ आएगा। अभी तक इस महीने में दो बार पश्चिमी विक्षोभ आ चुके हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 16 मई से तापमान बढ़ सकता है।
यह भी पढ़ें...नहीं सुधरेगा पाकिस्तान: कोरोना संकट के बीच POK में लोगों पर ढा रहा ऐसा जु्ल्म
पहाड़ी क्षेत्रों में भी तूफान के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने शिमला, चंबा, कुल्लू, सोलन, सिरमौर और मंडी में बारिश, तूफान और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी किया है, तो वहीं वहीं कुछ इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है।