TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

होगी बारिश-बर्फबारी: यहां मौसम मचाएगा भयानक कहर, 14 फरवरी तक अलर्ट

हिमाचल के पांच जिलों में मंगलवार यानी कल से मौसम बिगड़ सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 9 फरवरी को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों लाहुल स्पीति, किन्नौर, चंबा (Chamba) और कुल्लू, मंडी के उंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जाहिर की है।

Vidushi Mishra
Published on: 8 Feb 2021 5:11 PM IST
होगी बारिश-बर्फबारी: यहां मौसम मचाएगा भयानक कहर, 14 फरवरी तक अलर्ट
X
14 फरवरी तक लाहुल स्पीति, किन्नौर, चंबा और कुल्लू और मंडी के उंचाई वाले क्षेत्रों को छोड़कर बाकी जगह मौसम (Weather) साफ रहेगा।

शिमला। उत्तरी पहाड़ी इलाकों में अब मौसम तेजी से बदलने लगा है। ऐसे में हिमाचल के पांच जिलों में मंगलवार यानी कल से मौसम बिगड़ सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 9 फरवरी को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों लाहुल स्पीति, किन्नौर, चंबा (Chamba) और कुल्लू, मंडी के उंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जाहिर की है। हालाकिं शेष जगहों पर मौसम साफ रहेगा। 14 फरवरी तक मौसम में बदलाव होने की संभावना की जा रही है।

ये भी पढ़ें...बारिश लाई महा ठंड: अचानक से बदल गया मौसम, यहां जमकर हुई बर्फबारी

मौसम बिगड़ने की संभावना

ऐसे में मौसम विज्ञान केंद्र शिमला से मिली ताजा जानकारी के अनुसार के मुताबिक, आज से 14 फरवरी तक लाहुल स्पीति, किन्नौर, चंबा और कुल्लू और मंडी के उंचाई वाले क्षेत्रों को छोड़कर बाकी जगह मौसम (Weather) साफ रहेगा। लेकिन उक्त क्षेत्रों में भी 9 फरवरी को ही मौसम बिगड़ने की संभावना जताई है। 8 और 10 से 14 फरवरी तक यहां भी मौसम साफ रहेगा।

साथ ही जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार, शिमला का न्यूनतम तापमान 6.9 और 17.9, सुंदरनगर का 3.2 और 23.4, भुंतर का 2.6 और 21.3, कल्पा का -1.8 और 10.6, धर्मशाला का 5.6 और 15.8, ऊना (Una) का 5.0 और 24.5, नाहन (Nahan) का 8.9 और 21.5।

rain फोटो- सोशल मीडिया

ये भी पढ़ें...शुरू आंधी के साथ बारिश: इन राज्यों में गरजे बादल, मौसम का अलर्ट

तापमान शून्य से नीचे

इसके अलावा केलांग का -6.6 और 4.2, पालमपुर का 5.0 और 18.5, सोलन (Solan) का 3.0 और 20.2, मनाली का 1.6 और 14.8, कांगड़ा (Kangra) का 4.6 और 22.0, मंडी का 2.1 और 23.1, बिलासपुर का 5.0 और 24.2, हमीरपुर का 5.2 और 24.0, चंबा का 3.8 और 21.1, डलहौजी का 7.6 और 14.1 व कुफरी का 8.5 और 13.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के मनाली, नारकंडा, कीलोंग और कल्पा में बर्फबारी हुई है। ऐसे में राज्य में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे बना हुआ है। शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि राज्य में न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई।

ये भी पढ़ें... होगी भयानक बारिश: इन राज्यों में जारी हुआ अलर्ट, 24 घंटे में ऐसा होगा मौसम



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story