×

फिर उत्तराखंड में तबाही: 3 दिन होगी लगातार बारिश, बचाव कार्य होगा बाधित

उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने के कारण भारी त्रासदी हुई थी। सेना द्वारा बचाव कार्य जारी है। इस बीच देश में एक बार फिर बेमौसम बरसात होने के आसार हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने देशभर के लिए 17 फरवरी तक के मौसम का पूर्वानुमान लगाया है।

SK Gautam
Published on: 14 Feb 2021 10:03 AM
फिर उत्तराखंड में तबाही: 3 दिन होगी लगातार बारिश, बचाव कार्य होगा बाधित
X
फिर उत्तराखंड में तबाही: 3 दिन होगी लगातार बारिश, बचाव कार्य होगा बाधित

नई दि‍ल्ली। उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने के कारण भारी त्रासदी हुई थी। जिसमें अबतक लगभग 36 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोगों के अभी भी फंसे होने की सम्भावना है। सेना द्वारा बचाव कार्य जारी है। इस बीच देश में एक बार फिर बेमौसम बरसात होने के आसार हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने देशभर के लिए 17 फरवरी तक के मौसम का पूर्वानुमान लगाया है। देश में कहां-कहां बारिश और आकाशीय बिजली चमकेगी, साथ ही कौन से राज्यों में घने कोहरे की चादर छाई रहेगी। इसको लेकर पूर्वानुमान जारी किए हैं।

14 से 17 फरवरी तक कई राज्यों में बारिश

मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते कई राज्यों के मौसम में बदलाव देखने को मिलेंगे। 14 से 17 फरवरी तक कई राज्यों में बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि होने के पूर्वानुमान लगाए गए हैं। कमजोर वेस्टर्न डिस्टरबेंस का प्रभाव उत्तराखंड (Uttarakhand) के कुछ इलाकों में 14 से 16 फरवरी तक देखने को मिलेगा। इस दौरान उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं।

uttarakhand-3

प्रबल संभावना यह है कि चमोली में ग्लेशियर फटने के बाद से आई आपदा और राहत बचाव कार्य प्रभावित हो सकता है। राहत बचाव दल लगातार आपदा स्थल पर बड़े स्तर पर रेस्क्यू अभियान चलाए हुए हैं। ऐसे में लगातार 3 दिन होने वाली बारिश और बर्फबारी की वजह से राहत बचाव कार्य प्रभावित होगा।

16 से 18 फरवरी तक इन राज्यों में होगी बारिश और ओलावृष्टि

मौसम विभाग के मुताबिक 16 और 17 फरवरी को मध्य प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों, छत्तीसगढ़, विदर्भ, झारखंड, उड़ीसा, दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में 16 से 17 फरवरी तक हल्की बारिश और आंधी तूफान के अलावा आकाशीय बिजली चमकने के भी पूर्वानुमान लगाए गए हैं।

ये भी देखें: पुलवामा हमला: उस मंजर को याद कर भीम सिंह को नहीं आती है नींद, चला रहे थे बस

वहीं, 17 फरवरी को छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ के कुछ इलाकों में भी ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है। इसके अलावा अंडमान और निकोबार दीप समूह, अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में 14 से 18 फरवरी तक लगातार बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। वहीं, कोस्टल कर्नाटका के कुछ हिस्सों में भी 16 से 18 तक 3 दिन लगातार बारिश होने की संभावना जताई है।

uttarakhand-2

इन राज्यों में अत्यधिक घना कोहरा छाए रहने का भी पूर्वानुमान

मौसम विभाग की ओर से कुछ राज्यों में दो-तीन दिन अत्यधिक घना कोहरा छाए रहने का भी पूर्वानुमान लगाया गया है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में अत्यधिक घना कोहरा सुबह के वक्त 14 और 15 फरवरी को सुबह के वक्त छाए रहने की संभावना जताई है। वहीं, स्थानिक डिस्टरबेंस और इसकी तीव्रता घटने के बाद इसका असर कम होगा। वहीं, वेस्ट बंगाल और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में भी 14 और 15 फरवरी को घना कोहरा छाया रहेगा। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली के कुछ इलाकों में 18 फरवरी को भी घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है।

ये भी देखें: किसान की दर्दनाक मौत: औरैया में मौत बन कर घूम रहे सांड, आए दिन हो रहे हादसे

हरियाणा के नारनौल में सबसे कम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस

मौसम विभाग की ओर से 13 फरवरी के मौसम को मुख्य रूप से ऑब्जर्वर भी किया गया है। इसके तहत 13 फरवरी को मौसम विभाग ने ऑब्जर्वर किया है कि देशभर में सबसे अधिक अधिकतम तापमान केरला और माहे (Kerala & Mahe) के त्रिशूर (Thrissur) में 35.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया था। वहीं, न्यूनतम तापमान देश के मैदानी इलाके हरियाणा के नारनौल में सबसे कम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

uttarakhand-4

आंधी तूफान आने के आसार

मौसम विभाग ने 19 से 21 फरवरी के लिए 2 दिन बाद के दृष्टिकोण को भी स्पष्ट किया है। मौसम विभाग के मुताबिक 19 से 21 फरवरी के दौरान पेनिनसुला, सेंट्रल और ईस्ट इंडिया एवं आइलैंड के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और आंधी तूफान आने के आसार हैं। वहीं, देश के बाकी के हिस्सों में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान लगाया है।

ये भी देखें: Newstrack की खबर का असरः अवैध निर्माण से हटा ‘योगी सेना’ का बोर्ड, हुई कर्रवाई

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!