×

मूसलाधार बारिश का अलर्ट: इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल, भयानक होगा मौसम

पश्चिमी विक्षोभ की वजह से जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड पांच और छह मार्च को बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। 

Shreya
Published on: 4 March 2021 6:15 PM IST
मूसलाधार बारिश का अलर्ट: इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल, भयानक होगा मौसम
X
मूसलाधार बारिश का अलर्ट: इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल, भयानक होगा मौसम

नई दिल्ली: देश के अधिकतर हिस्सों में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। कई राज्यों में भीषण गर्मी ने दस्तक दे दी है तो वहीं कई प्रदेशों में अभी भी ठंड जारी है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दो से सात मार्च के बीच जम्मू कश्मीर से लेकर उत्तराखंड के अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है।

इन शहरों में सर्दी की होगी वापसी

इन पांच दिनों के दौरान कुल मिलाकर 35-50 मिमी तक बारिश होने की संभावना जताई गई है। साथ ही 4-5 मार्च तक दिल्ली NCR समेत उत्तर पश्चिम भारत के शहरों में सर्दी की वापसी होने के आसार हैं। इसके अलावा पंजाब और हरियाणा के तराई क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर 6 और 7 मार्च को गरज के साथ बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें: PM मोदी की शान में कसीदे पढ़ने वाले ‘श्रीधरन’ केरल में होंगे बीजेपी के CM उम्मीदवार

trmpreture (फोटो- सोशल मीडिया)

यहां तापमान सामान्य से रहेगा ऊपर

खबर तो ये भी है कि मार्च में उत्तर, पूर्वोत्तर, पूर्व और पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में दिन का तापमान सामान्य से ऊपर रह सकता है। फिर अगले हफ्ते यानी आठ और नौ मार्च को पूरे उत्तर भारत में फिर से मौसम शांत रहेगा। इसके बाद 10 मार्च को फिर से एक सिस्टम उत्तर भारत में आएगा।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ की वजह से जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड पांच और छह मार्च को बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें: वैक्सीनेशन 2.0: ये सावधानियां रखनी जरूरी, जानें क्या करें-क्या नहीं

snowfall (फोटो- सोशल मीडिया)

6-7 मार्च को इन राज्यों में बारिश-बर्फबारी की संभावना

मौसम विभाग ने बताया है कि 6-7 मार्च को पंजाब में हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा 7 मार्च को हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है व ओले पड़ सकते हैं जबकि सात मार्च को हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिम उत्तर प्रदेश में बिजली चमकने और आंधी का अनुमान जताया है।

मौसम विभाग के मुतबाकि, 48 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर के कई इलाकों में गरज के साथ बारिश हो सकती है और बर्फबारी हो सकती है। 7 मार्च को सबसे खराब मौसम रहेगा और जम्मू कश्मीर से लेकर उत्तराखंड तक हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

यह भी पढ़ें: यूनिसेफ का दावा: 4 में से 3 बच्चों की पढ़ाई चौपट, ऑनलाइन पढ़ाई नहीं विकल्प

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें

Shreya

Shreya

Next Story