×

जल प्रलय: जमीन ने निगल लिया पहाड़, हर तरफ मच गई चीख-पुकार, कईयों की मौत

ऋषिकुल्या एवं जरऊ नदी का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाके में पानी घुसने लगा है। रायगड़ा जिले में भी भारी बारिश के कारण प्रशासन सतर्क हो गया है। रामनागुड़ा में एक ओड्राफ टीम तैनात किया गया है।

Newstrack
Published on: 14 Oct 2020 12:38 PM IST
जल प्रलय: जमीन ने निगल लिया पहाड़, हर तरफ मच गई चीख-पुकार, कईयों की मौत
X
बुधवार सुबह के समय नयागड़ जिले के दशपत्ला ब्लाक अन्तर्गत डिहंगा पंचायत में आसमानी बिजली की चपेट में आने से एक महिला के साथ दो लोगों की मौत हुई है।

नई दिल्ली: ओडिशा के अंदर बारिश ने भारी तबाही मचाई है। दक्षिण ओडिशा में हो रही भारी बारिश से सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं। जहां तक नजर जा रही है। हर तरह पानी ही पानी नजर आ रहा है।

जगह –जगह पेड़ और बिजली के पोल गिरे हुये दिखाई दे रहे हैं। कई स्थानों पर इतना ज्यादा पानी आ गया है कि लोगों के घरों के बाहर खड़ी कारें उसके अंदर डूब चुकी है। लोग जान बचाने के लिए छतों पर जाकर बैठ हुए हैं।

भूख और प्यास से उनका बुरा हाल है। बिजली के पोल गिरने की वजह से कल रात में कई इलाकों में घना अन्धेरा छाया रहा। आज रेस्क्यू करने के लिए एनडीआरएफ की टीम लोगों के घरों तक पहुंच रही है। वहां के हालात देख उनके भी रोंगटे खड़े हो गये हैं। लोगों तक खाने पीने से लेकर अन्य जरूरी मदद पहुंचाई जा रही है।

Heavy Rain Due to Cyclone तेज आंधी और बारिश की फोटो(सोशल मीडिया)

ये भी देखें: मोदी सरकार का एक्शन प्लान, अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए किए बड़े ऐलान

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

प्राप्त जानकारी के अनुसार कम दबाव के कारण मंगलवार सुबह से ही कटक, खुर्दा एवं जगतसिंहपुर जिले में भी तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने राज्य के 14 जिलों के लिए सोमवार से ही ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर दिया गया था।

जिसके बाद से दक्षिण ओडिशा ही भुवनेश्वर में भी तेज हवा के साथ भारी बारिश हो रही है। मालकानगिरी, नवरंगपुर, कोरापुट, गजपति एवं रायगड़ा जिले में काफी तेज बारिश होने की खबर मिली है। गजपति जिले में प्रशासन की तरफ से 500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर अभी तक लाया जा चुका है।

पहाड़ धंसने से कई गांवों के बीच सम्पर्क टूटा

भारी बारिश से मची तबाही का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि ओडिशा के गंजाम जिले के पात्रपुर ब्लाक अन्तर्गत आंगुली पंचायत में पहाड़ धंस जाने से तडकाहा एवं चरिआबाड़ के बीच आवागमन ठप हो गया है।

बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के प्रभाव दक्षिण ओडिशा समेत पूरे प्रदेश में बारिश हो रही है। दक्षिण ओडिशा में हो रही भारी बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। खासकर कोरापुट, रायगड़ा एवं गंजाम जिले में भारी बारिश से व्यापक क्षति हुई है।

बारिश की वजह से बाघलटी प्रोजेक्ट जलमग्न हो गया है। बुराताल पंचायत एवं पांच गांव तथा सोरड़ा ब्लाक गोकुलपुर में एक पोल ढह जाने से 15 गांव के संपर्क बाहरी दुनिया से कट गया है।

ये भी देखें: पाकिस्तान में दहशत, एयरफोर्स चीफ बोले- राफेल से जल्द हमला कर सकता है भारत

Heavy Rain Due to Cyclone तेज आंधी और बारिश की फोटो(सोशल मीडिया)

बिजली गिरने से तीन लोग मरे

ऋषिकुल्या एवं जरऊ नदी का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाके में पानी घुसने लगा है। रायगड़ा जिले में भी भारी बारिश के कारण प्रशासन सतर्क हो गया है। रामनागुड़ा में एक ओड्राफ टीम तैनात किया गया है।

राज्य के अधिकांश जिले में गड़गड़ाहट के साथ भारी बारिश हो रही है। इस बीच नयागड़ जिले में आसमानी बिजली गिरने से झुलस कर दो लोगों की मौत हो गई है।

बुधवार सुबह के समय नयागड़ जिले के दशपत्ला ब्लाक अन्तर्गत डिहंगा पंचायत में आसमानी बिजली की चपेट में आने से एक महिला के साथ दो लोगों की मौत हुई है।

ये भी देखें: पावर ग्रिड किसे कहते हैं, ये कब फेल होता है, इससे कैसे बचा जा सकता है, यहां जानें

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें – Newstrack App



Newstrack

Newstrack

Next Story