TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

ठंड का कहर जारी: कहीं होगी बारिश तो कहीं रहेगा कोहरा

भारत में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिल्ली-NCR के साथ-साथ पूरे उत्तर भारत के मौसम में बदलाव आया है।

Roshni Khan
Published on: 17 Jan 2020 9:02 AM IST
ठंड का कहर जारी: कहीं होगी बारिश तो कहीं रहेगा कोहरा
X

नई दिल्ली: भारत में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिल्ली-NCR के साथ-साथ पूरे उत्तर भारत के मौसम में बदलाव आया है। दो दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश से दिल्ली के साथ नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद में भी हल्की ठंड भी बढ़ी है तो रेवाड़ी, नारनौल में हल्का कोहरा भी दिखा।

ये भी पढ़ें:मेरठ में सनसनीख़ेज़ डकैती का हुआ पर्दाफ़ाश, पुलिस किए जाएंगे पुरस्कृत

मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश होने की संभावना नहीं हैं। अगले दो-तीन दिनों में न्यूनतम तापमान गिरकर 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक रह जाएगा। पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में जो बदलाव आया है, उसका असर 20 से 22 जनवरी तक रह सकता है।

16 जनवरी गुरुवार को सुबह से शाम तक रुक-रुककर हुई बारिश से दिल्ली में फिर से ठिठुरन बढ़ गई है और तापमान में भी गिरावट देखने को मिली। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान अभी सामान्य से कम ही बना रहेगा।

गुरुवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 72 से 98 फीसद रहा। वहीं शाम साढ़े 5 बजे तक 4.0 मि.मी. औसत बारिश हुई। लोधी रोड पर सबसे अधिक 6.4 मि.मी. बारिश दर्ज हुई।

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण भी बढ़ा

बारिश के बाद ठंड ही नहीं, दिल्ली-NCR में प्रदूषण भी बढ़ने लगा है। बृहस्पतिवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 281 रहा।

NCR की बात करें तो नोएडा में एयर इंडेक्स 316, फरीदाबाद में 295, गाजियाबाद में 326, ग्रेटर नोएडा में 308 और गुरुग्राम में 169 दर्ज किया गया। गुरुग्राम की हवा सामान्य, दिल्ली और फरीदाबाद की खराब जबकि अन्य जगहों की हवा बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई।

दूसरी तरफ बृहस्पतिवार को पीएम 10 का स्तर 185.7 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर और पीएम 2.5 का स्तर बढ़कर 118 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पर पहुंच गया। शुक्रवार से दिल्ली में कोहरा छाने की संभावना है, जिससे प्रदूषण का स्तर भी बढ़ेगा।

ये भी पढ़ें:उपराष्ट्रपति ने कहा छात्रों को जेल की सैर कराओ, वजह जान हैरान हो जाएंगे

इन इलाकों ने ज्यादा दर्ज हुआ प्रदूषण

दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के मुताबिक, बृहस्पतिवार को पूठ खुर्द, बवाना, नेहरू नगर, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, पटपड़गंज, विवेक विहार, सोनिया विहार, नरेला, नजफगढ़, रोहिणी, ओखला फेस -2, अशोक विहार, वजीरपुर, जहांगीरपुरी, द्वारका, सेक्टर 8, अलीपुर, पूसा, श्री अर¨बदो मार्ग, मुंडका, आनंद विहार, मंदिर मार्ग, पंजाबी बाग, आर.के. पुरम सहित अन्य क्षेत्रों में पीएम 10 का स्तर 250 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर के आसपास रहा। सुबह हुई बारिश के बाद ये स्तर गिरकर 150 तक पहुंच गया था, लेकिन शाम को मौसम ठंडा होने की वजह से ये स्तर 207 के आंकड़े को पार कर गया।

गुरुग्राम की हवा सामान्य, दिल्ली और फरीदाबाद की खराब जबकि अन्य जगहों की हवा बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई।

ट्रेनें भी घंटों लेट रहीं

वहीं, कोहरे की वजह से 12204 गरीब रथ एक्सप्रेस व 13483 फरक्का एक्सप्रेस पांच घंटे, 11124 बरौनी मेल व 12598 मुंबई गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस चार घंटे, 19166 साबरमती एक्सप्रेस तीन घंटे, 18104 जलियांवाला बाग एक्सप्रेस आठ घंटे, 15909 अवध आसाम एक्सप्रेस,13240 कोटा पटना एक्सप्रेस, 13050 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस व 12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस पांच घंटे, 13308 गंगा सतलज एक्सप्रेस सात घंटे की देरी से लखनऊ पहुंची।



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story