×

बंगाल बीजेपी अध्यक्ष ने दिया ऐसा बयान, मच सकता है सियासी बवाल

अयोध्या में राम मंदिर  के लिए भूमि पूजन  का काम हो गया, लेकिन इसके विरोध का स्वर नहीं थमा है। इसका विरोध करने वालों पर शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की भाजपा इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने निशाना साधा और कहा कि  समझ की कमी है।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 8 Aug 2020 10:12 AM IST
बंगाल बीजेपी अध्यक्ष ने दिया ऐसा बयान, मच सकता है सियासी बवाल
X
दिलीप घोष ने राम मंदिर निर्माण का विरोध करने पर निशाना साधा

कोलकाता : अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन का काम हो गया, लेकिन इसके विरोध का स्वर नहीं थमा है। इसका विरोध करने वालों पर शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की भाजपा इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने निशाना साधा और कहा कि समझ की कमी है।वहां अस्पताल के निर्माण की वकालत करने वालों में समझ की कमी है कि 'अस्पताल संस्कृति से अधिक मंदिर की संस्कृति की आवश्यकता है।

यह पढ़ें....विमान हादसा: टेबलटॉप एयरपोर्ट खतरनाक, पायलट ने पहले ही भांप लिया था खतरा

ram mandir प्रतीकात्मक

राम में आस्था पर बोलने से डर कैसा

बिना किसी पार्टी या व्यक्ति का नाम लिए दिलीप घोष ने कहा कि जो लोग अपने धर्म के बारे में बोलने से डरते हैं, वे राम मंदिर निर्माण के खिलाफ बोल रहे हैं लेकिन जो लोग अपनी आस्था पर गर्व करते हैं और भगवान राम की पूजा करते हैं, वे इसका समर्थन में हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग मंदिर के बजाय अस्पताल की बात कर रहे हैं, व बस जनता को ठग रहे है।

बता दें प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार 5 अगस्त को अयोध्या में भूमि पूजन कर चांदी की ईंट और चांदी के फावड़े से ‘श्री राम जन्मभूमि मंदिर’ निर्माण की आधारशिला रखी। इसके साथ ही भाजपा और केंद्र सरकार ने चुनावी वादा पूरा किया।

यह पढ़ें...दिशा की मौत पर दोस्त का बड़ा खुलासा, बताया- उस रात में पार्टी में क्या हुआ था

ram mandir प्रतीकात्मक

पिछले साल पांच अगस्त जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा

पिछले साल पांच अगस्त के दिन ही भाजपा सरकार ने जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को निरस्त कर विचारधारा से जुड़े अपने एक अन्य प्रमुख वादे को पूरा किया था। दशकों तक हिन्दू-मुस्लिम समुदायों के बीच विवाद का केंद्र रहे श्री राम जन्मभूमि स्थल पर जब मोदी पूजा-अर्चना कर रहे थे, उसका गवाह पूरा देश बना। पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने इस विवाद का निपटारा कर श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर बनाने का मार्ग प्रशस्त किया था।

कार्रवाई की अपील

बता दें भूमि पूजन के दिन 5 अगस्त को अयोध्या में बड़ी धूमधाम से राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसके साथ ही अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन से पहले आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की ओर से किए गए विवादित ट्वीट पर कार्रवाई की मांग हो रही है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से संज्ञान लेकर कार्रवाई की अपील की गई है।



Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story