WB Board 10th and 12th Result: पश्चिम बंगाल शिक्षा बोर्ड आज जारी करेगा 10वीं के नतीजे, यहां देखें रिजल्ट

WB Board 10th and 12th Result: जो छात्र पश्चिम बंगाल बोर्ड के तहत 10वीं की परीक्षा दिए हैं, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं। इसके अलावा छात्र अपना रिजल्ट और मोबाइल ऐप Madhyamik Results 2023 के माध्यम से देख सकेंगे।

Krishna Chaudhary
Published on: 19 May 2023 8:01 AM GMT
WB Board 10th and 12th Result: पश्चिम बंगाल शिक्षा बोर्ड आज जारी करेगा 10वीं के नतीजे, यहां देखें रिजल्ट
X
West Bengal Board 10th and 12th Resul (Photo-social Media)

WB Board 10th and 12th Result: कोलकाता. देश में इन दिनों बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी होने का समय है। अब तक विभिन्न राज्यों और केंदीय बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं। इसी कड़ी में आज यानी शुक्रवार 19 मई को पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं के रिजल्ट जारी करने जा रहा है। परिणाम की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु करेंगे।
जो छात्र पश्चिम बंगाल बोर्ड के तहत 10वीं की परीक्षा दिए हैं, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org या wb.results.nic.in पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं। इसके अलावा छात्र अपना रिजल्ट indiaresults.com और मोबाइल ऐप Madhyamik Results 2023 के माध्यम से देख सकेंगे।

WB Board 10th and 12th Result: ऐसे चेक करें परिणाम

  • सबसे पहले पश्चिम बंगाल बोर्ड की वेबसाइट wb.results.nic.in पर जाएं।
  • यहां माध्यमिक एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें।
  • अपना रोल नंबर यहां इंटर करें।
  • इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें।

WB Board 10th and 12th Result: 7 लाख छात्र हुए थे शामिल

पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तहत आयोजित 10वीं की परीक्षा में 7 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। बंगाल शिक्षा बोर्ड ने यह परीक्षा 23 फरवरी 20023 से 4 मार्च 2023 के बीच आयोजन किया था।

WB Board 10th and 12th Result: यहां चेक करें रिजल्ट

पश्चिम बंगाल बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं के नतीजे से जुड़ी जानकारियां केवल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ही उपलब्ध होंगी। इसलिए इससे जुड़े अपडेट के लिए इन्हीं वेबसाइट्स पर जाएं। पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट (wbbse.org) के साथ-साथ रिजल्ट के लिए बनाई गई वेबसाइट (wb.results.nic.in) पर जारी होंगे।

WB Board 10th and 12th Result: 12वीं के नतीजे कब आएंगे ?

10वीं के नतीजे जारी होने की तारीख आने के बाद अब पश्चिम बंगाल बोर्ड के 12वीं के स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट जारी होने की तारीख सार्वजनिक होने की आस है। बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 12वीं के नतीजे 24 मई 2023 को घोषित किए जाएंगे। इस साल 12वीं की परीक्षा का आयोजन 14 मार्च से 27 मार्च के बीच हुआ था, जिसमें लाखों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था।

Krishna Chaudhary

Krishna Chaudhary

Next Story