TRENDING TAGS :
CBI की ताबड़तोड़ छापेमारी, ममता बनर्जी के भतीजे के करीबी पर लिया एक्शन
गुरुवार को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने कोलकाता में तृणमूल यूथ कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी विनय मिश्रा के ठिकानों पर छापेमारी की है। मिश्रा, ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के करीबी माने जाते हैं।
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections 2021) से पहले सियासी तपिश काफी बढ़ चुकी है। इस बीच आज यानी गुरुवार को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने कोलकाता में तृणमूल यूथ कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी विनय मिश्रा के ठिकानों पर छापेमारी की है। विनय मिश्रा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है। CBI द्वारा यह रेड मवेशी तस्करी घोटाले को लेकर की गई।
CBI के नोटिस को किया इग्नोर
बताया जा रहा है कि सीबीआई की ओर से विनय मिश्रा को लगातार नोटिस दिया जा रहा था, लेकिन वो नोटिस को इग्नोर करने की कोशिश करते रहे। जिसके बाद CBI की टीम गुरुवार को विनय मिश्रा के ठिकानों पर पहुंची। सीबीआई ने दो ठिकानों पर मवेशी घोटाले और एक जगह पर कोयला चोरी मामले में छापेमारी की है। ऐसा कहा जा रहा है कि कोलकाता में विनय मिश्रा के अन्य ठिकानों पर भी रेड की जा सकती है।
यह भी पढ़ें: AIIMS राजकोटः 201 एकड़ जमीन पर कैंपस, 2022 तक बनकर तैयार, जानें खासियत
अभिषेक बनर्जी के करीबी हैं विनय मिश्रा
बता दें कि विनय मिश्रा को तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) का करीबी माना जाता है। अभिषेक बनर्जी सूबे की मुख्यमंत्री और टीएमसी की मुखिया ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) के भतीजे हैं। अब ऐसे में इस मामले में विपक्ष की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। भारतीय जनता पार्टी के नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
यह भी पढ़ें: आकाश से भारत की शान में लगे चार चांद, अब दुनियाभर के दुश्मनों का होगा खात्मा
BJP ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया कि बंगाल के एक पॉवर ब्रोकर विनय मिश्रा के यहाँ सीबीआई के छापे के बाद बंगाल के उच्च अधिकारियों की आपातकालीन बैठक और मुख्यमंत्री एवं भाइपो के यहाँ हलचल, प्रदेश में चर्चा का विषय है!
गौरतलब है कि भारत और बांग्लादेश के बॉर्डर पर लंबे समय से मवेशियों की तस्करी की खबर सामने आई थी, जिसमें स्थानीय अफसरों, नेताओं के शामिल होने की बात सामने आई थी। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है। इस मामले में CBI ने हाल ही में बीएसएफ के कई अधिकारियों को समन किया था और पूछताछ की थी।
यह भी पढ़ें: मारे गए 3 आतंकी: JK पुलिस का दावा, परिवार वाले बोले- वे आतंकी नहीं थे
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।