TRENDING TAGS :
भयानक झड़प BJP-TMC कार्यकर्ताओं में, शुभेंदु अधिकारी की रैली में बड़ा हंगामा
दक्षिण कोलकाता में बीजेपी का रोड शो चल रहा था, इसी दौरान टीएमसी महिला विंग ने काला झंडा दिखाया। इसके बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, साउथ कोलकाता में बीजेपी के रोड शो में बड़ा हंगामा मचा है।
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही बीजेपी और टीएमसी के बीच टकराव बढ़ गया है। एक बार फिर राजधानी कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं के झड़प हुई है। यह झड़प बीजेपी के रोड शो के दौरान हुई है।
दक्षिण कोलकाता में बीजेपी का रोड शो चल रहा था, इसी दौरान टीएमसी महिला विंग ने काला झंडा दिखाया। इसके बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, साउथ कोलकाता में बीजेपी के रोड शो में बड़ा हंगामा मचा है।
दरअसर टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले शुभेंदु अधिकारी कोलकाता में रोड शो कर रहे थे। इसी दौरान टीएमसी महिला विंग ने काले झंडे दिखाए। इसके बाद रोड शो में हंगामा मच गया। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि इस रैली में केंद्रीय मंत्री देबाश्री चौधरी, राज्य बीजेपी के प्रमुख दिलीप घोष को भी शामिल होना था।
ये भी पढ़ें...SC की दो टूक, दिल्ली में कौन आएगा, तय करे पुलिस, किसान संगठनों में पड़ी फूट
समर्थकों को संबोधित करने से पहले हंगामा
शुभेंदु अधिकारी का रोड शो कोलकाता में राशबिहारी एवेन्यू पर समाप्त होने जा रहा था। यह ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास के नजदीक है। रोड शो के बाद शुभेंदु अधिकारी को अपने समर्थकों को संबोधित करना था। इससे पहले ही हंगामा शुरू हो गया।
ये भी पढ़ें...क्या किसान संगठनों में हो चुकी है दो फाड़, बयानों से समझें किस ओर जा रहा आन्दोलन
बता दें कि यह इससे पहले भी बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं में कई बार झड़प हो चुकी है। 10 जनवरी को भी पश्चिम बंगाल के पूर्वी और पश्चिमी मेदिनापुर जिले के कई इलाकों में टीएमसी और बीजेपी समर्थकों में जमकर लाठी डंडे चले थे। उस समय शुभेंदु अधिकारी ने कहा था टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमला किया था।
ये भी पढ़ें...भारत में चीन की घुसपैठ, यहां बना डाला ये गांव, तेजी से बढ़ता जा रहा आगे
नंदीग्राम से विधानसभा चुनाव लड़ेंगी ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है। उन्होंने सोमवार को एक चुनावी सभा में यह ऐलान किया। इस दौरान ममता बनर्जी ने शुभेंदु अधिकारी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वो इस बार नंदीग्राम से विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। इससे पहले वह भवानीपुर से चुनाव लड़ती आई हैं और इस बार दोनों जगहों से वह चुनाव लड़ेंगी।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।